राजनांदगांव। शरीर शुद्धि, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा व यज्ञ चिकित्सा एवं पंचगव्य-आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन 1 अप्रैल से 7 अप्रैल 2023 तक माँ पंचगव्य चिकित्सा एवं गौरक्षा अनुसंधान केन्द्र बसंतपुर महामाया चौक राजनांदगांव में किया जाएगा। शिविर में वैदिक योग महाविद्यालय हरियाणा एवं वैदिक गुरूकुल जुनागढ़ गुजरात के आचार्य तथा नाड़ी वैद्य विशेषज्ञ श्री विक्रम सिंह झाला द्वारा सभी तरह साध्य व असाध्य रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिया जाएगा।
———————–
