IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 27 मार्च 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैंकर्स की बैठक लेकर वित्तीय एवं लक्ष्य पूर्ति की गहन समीक्षा की। बैठक में पाया गया कि कुछ बैंकों द्वारा शासन द्वारा दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति में उदासीनता के साथ ही लापरवाही बरती गई है। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट निर्देशित किया कि संबंधित बैंकों के विरूद्ध उनके विभाग अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा हितग्राहियों के लिए योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें कमी और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने विभिन्न बैंकों के अधिकारियों से उनके बैंकों को दिए गए लक्ष्य और पूर्ति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रीपा योजना अंतर्गत ग्रामीण आधारित अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और मजबूती देने के उद्देश्य से योजना संचालित की जा रही है। कलेक्टर ने बैंकर्स से कहा कि संबंधित ग्राम पंचायतों में उद्यम लगाने इच्छुक हितग्राहियों को सकारात्मक सहयोग करते हुए ऋण प्रकरण स्वीकृत करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रीपा योजना अंतर्गत चिन्हित ग्राम पंचायतों में एटीएम स्थापित करें। जिससे हितग्राही इसका लाभ ले सके। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिले में सामाजिक सरोकार की दिशा में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार की दिशा में बैंकर्स भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इसी तरह उन्होंने बताया कि जिले में टीबी उन्मूलन के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बैंक के अधिकारियों से कहा कि टीवी मरीजों की आहार किट की व्यवस्था के लिए अपना सहयोग दें। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि स्तन कैंसर से पीडि़त महिलाओं को समाज में एक सम्मानजनक स्थिति निर्मित करने के लिए आर्टिफिशियल ई-किट की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए भी बैंक के अधिकारियों को आगे आने प्रेरित किया। कई बैंकों के अधिकारियों ने इस महती समाजिक उत्तरदायित्व के कार्य में अपनी सहभागिता देने की सहमति दी। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर श्री अजय त्रिपाठी एवं अन्य बैंकर्स उपस्थित थे।

error: Content is protected !!