मोहला 17 मार्च 2023। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन जिले में प्रशासनिक कसावट, कार्य कुशलता एवं दक्षता लाने तहसील कार्यालयों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री जयवर्धन ने आज तहसील कार्यालय अंबागढ़ चौकी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में लंबे समय से लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सहित लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पूर्ण दस्तावेज नहीं मिलने पर सहायक ग्रेड-3 श्रीमती युगेश्वरी कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक सेवा केन्द्र में आए जनसामान्य से बात की। कलेक्टर ने लोक सेवा केंद्र में पहुंचे आम नागरिकों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड अद्यतन करने के कार्य में गति लाने लोक सेवा केन्द्र संचालक को निर्देश दिये। इस दौरान तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय, रिकार्ड रूम, निर्वाचन कक्ष, कानूनगो कक्ष और लोक सेवा केंद्र पहुंच कर रिकार्ड फाइलों एवं संधारित पंजियों की जांच की। इस अवसर पर एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य, तहसीलदार श्री मनोज रावटे, नायब तहसीलदार श्री दिनेश साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Sub editor