राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 12.03.2023 को प्रार्थी तरूण कुमार साहू पिता भागीरथी साहू उम्र 40 साल साकिन वार्ड क्र0 34 लखोली अटल आवास बैगापारा राजनांदगांव ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 08 .03.2023 के 10ः00 बजे अपने घर का ताला बदं कर होली पर्व मनाने रिस्तेदारो के यंहा सपरिवार बसंतपुर गया था शाम 04ः00 बजे घर वापस आकर देखा तो दरवाजा का ताला टुटा था कमरा अन्दर जाकर देखा तो आलमारी के लॉकर में रखा सोने का मंगल सूत्र एंव नगदी रकम कुल कीमती 49000/- रू0 को कोई चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रंमाक 198/23 धारा 454,380 भा0द0वि0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। चोरी की घटना को गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री अभिषेक मीणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले के मार्गदर्शन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली श्री भोला सिंह राजपुत को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जो मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही विधि से संघर्षरत बालक से पूछताछ किया गया जो प्रकरण में चोरी गया मशरूका को चोरी करना स्वीकार कर घर से निकाल कर पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया।विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
