IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी को मजबूत बनाने के लिए शिवसेना दौरा कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत पदाधिकारी प्रत्येक जिले का दौरा कर स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को एक्टिव करेंगे। छग शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। इस दौरा कार्यक्रम में संगठन को मजबूती प्रदान करने के अलावा रामनवमी शोभायात्रा, माता चुनरी यात्रा, बेरोजगार किसान मोर्चा, अलग-अलग जिलों में होने वाले रैली को सफल बनाने के संबंध में अहम चर्चा की जाएगी। दौरा कार्यक्रम की शुरुआत श्री परिहार द्वारा 13 मार्च को बेमेतरा जिला में बैठक आयोजित कर किया जाएगा। इसके बाद मुंगेली, कवर्धा में बैठक रखी जाएगी। 14 मार्च को खैरागढ़ उसके बाद राजनांदगांव, डौंडीलोहारा में बैठक, मोहला मानपुर चौकी में बैठक किया जाएगा। 15 मार्च को दोपहर बालोद में मीटिंग होगा। उसके पश्चात दुर्ग जिले की बैठक की जाएगी। बैठक में नई नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही मीडिया से चर्चा की जाएगी।

error: Content is protected !!