IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। समीर सिंह, रासी सीड्स की तरफ़ से किसानों के बीच धान व उनके प्रमुख किस्मों की जानकारी देते दिखे। जिसमें रासी की, हीरा, RRX 336, 113,3350, 3360, 3390 व जलमित्रा, किसानों का प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा।
विगत वषों की भाँति छत्तीसगढ़ के डोंगरगांव में किसानों के लिये मेला का भभ्य आयोजन किया गया। जिसमें रासी सीड्स राजनांदगांव के एरिया मैनेजर डॉ. समीर सिंह ने बढ़ चढ़ के भाग लिया, जिसमें किसानों की आय दर को बढ़ाने के लिए क्या किया जा सकता है तथा उनके आय में वृद्धि की प्रमुख कौन-कौन सी फसलें लगाकर के उनकी आय को बढ़ाया जा सकता है इस संधर्भ में उन्होंने राशी सीड्स की प्रमुख हाइब्रिड और रिसर्च वेराइटीयों का जिक्र किया, जिसमें किसानों की तरफ़ से सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला एक वेराइटी जलमित्रा किसानों की पहली पसन्द बनी रही तथा उनके बीच आकर्षण का केन्द्र रहा। साथ ही साथ धान के खेत में लगने वाले रोग की स्थिति तथा उनके रोकथाम के लिए भी उचित जानकारी प्रदान की । इन सबके बीच विधायक दलेश्वर साहू रासी के 26 नं. काउंटर पर आकर के उनका मनोबल बढाया। तथा छत्तीसगढ के किसानों की परव्यक्ति आय को बढ़ाने के लिए भी उपयुक्त किस्मों को लेकर के चर्चा की।

You missed

error: Content is protected !!