IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/डोंगरगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है – दिनांक 15.02.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम आमगांव निवासी योगेश ऊर्फ योगेन्द्र देवदास अपने पास रखे कुछ मोटर सायकल को सस्ते दाम में बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव श्री अभीषेक मीणा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री लखन पटले के मार्गदर्शन में एंव उपपुलिस अधीक्षक डोंगरगांव श्रीमती नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण मे एवं थाना प्रभारी निरीक्षक भरत बरेठ के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुचकर आरोपी योगेश ऊर्फ योगेन्द्र देवदास पिता पंचराम देवदास उम्र 27 साल निवासी भाठापारा आमगांव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव को फरार होने के पूर्व पकड़ा गया। पकड़े गये योगेश ऊर्फ योगेन्द्र देवदास को पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए 06 नग मोटर सायकल को राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन, डोंगरगढ रेल्वे स्टेशन, ग्राम अर्जुनी बस स्टैंड, मोहारा शराब भाटठी एंव अं0चौकी क्षेत्र के दनगढ क्षेत्र के गांव से चोरी करना स्वीकार किया। चोरी गये 06 नग मोटर सायकल को अपने सुने मकान में छिपाकर रखना बताया गया। चोरी के 06 नग मोटर सायकल को मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी के सुने मकान से जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया। जप्त मोटर सायकल – 1. हिरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस रंग नीला सफेद जिसका चेचिस नं0 एम.बी.एल.एच.ए.10ई.वाई.बी.एच.43664 2. होण्डा एस0पी0 साईन स्लेटी रंग का जिसका चेचिस नं0 एम.ई.4जे.सी.83जे.सी.एम.डी.001446 3. होण्डा साईन स्लेटी रंग का जिसका चेचिस नं0 एम.ई.4जे.सी.36सी.के.बी.8332105 एंव इंजन नं0 जे.सी.36ई.2511256 है । 4. होण्डा साईन काला रंग का जिसका चेचसि नं0 एम.ई.4जे.सी.8524एल.डी.047013 5. हीरो होण्डा सुपर स्प्लेडर सिल्वर रंग का जिसका इंजन नं0 06डी.ए.ई.एम.00876 है। 6. हीरो एच0एफ0 डिलक्स लाल काला रंग का जिसका चेचिस नं0 एम.बी.एल.एच.ए.डब्ल्यु.064के.9बी.07707 है । कुल कीमती 2,60,000/- रूपये को जप्त किया गया । आरोपी के पास उक्त मोटर सायकल का कोई वैध दस्तवेज नही होने से आरोपी का कृत्य धारा 41(1$4) जा0फौ0 / 379 भादवि0 का पाये जाने से आरोपी योगेश ऊर्फ योगेन्द्र देवदास पिता पंचराम देवदास उम्र 27 साल निवासी भाठापारा आमगांव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना डोंगरगावं से थाना प्रभारी निरीक्षक भरत बरेठ, सउनि0 सुमन कर्ष, सउनि0 ईश्वर यादव, आर0 धमेन्द्र सिंह, आर0 चोवा लाल यादव, आर0 कौशल सुधाकर, आर0 जामेन्द्र वर्मा एवं सायबर सेल से प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल, आरक्षक अवध किशोर साहू एवं मनीष वर्मा का सराहनीय योगदान रहा है ।

You missed

error: Content is protected !!