IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 15 फरवरी 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में आज दोपहर 2 बजे अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता 2022-23 के फायनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह में  शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल बूढ़ासागर स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को 4 करोड़ 70 लाख 47 हजार 988 रूपए का चेक एवं छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण प्रमाण-पत्र प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल 972 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण, सफाई कर्मकार प्रसूति, ठेका श्रमिक, घरेलु महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति एवं छात्रवृत्ति, असंगठित कर्मकार प्रसूति एवं छात्रवृत्ति, मिनीमाता महतारी जतन योजना, असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना, सफाई कर्मकार के बच्चे हेतु छात्रवृत्ति योजना के तहत 1 करोड़ 86 लाख 27 हजार 750 रूपए का चेक प्रदान करेंगे। छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण के तहत 8 हितग्राही श्री महेष कुमार निनावे, श्रीमती सुषमा रोकड़े, श्री मनोहर तलरेजा, श्रीमती दीपाली तलरेजा, श्री गोविन्द सोनी, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री मयाराम गंगबेर, श्री पंकज कुमार चौधरी को नियमितीकरण प्रमाण पत्र देंगे। चिटफण्ड कंपनी सहारा इंडिया के 4 हजार 309 निवेशकों को निवेश राशि 2 करोड़ 84 लाख 20 हजार 238 रूपए का चेक प्रदान करेंगे।

You missed

error: Content is protected !!