राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कृषि, उद्यानिकी फॉर्मेसी आदि संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए महाविद्यालय स्तर ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की कार्रवाई की जा रही है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा वेबसाईटhttp://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर विद्यार्थियों द्वारा 10 फरवरी 2023 तक नवीन एवं नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है। इसी तरह संस्था प्रस्ताव व स्वीकृति लॉक 15 फरवरी 2023 तक कर सकते हैं।

Sub editor