बोड़ला नगर के विभिन्न समस्या को लेकर एक दिवसीय घरना प्रर्दशन
भीख नही अधिकार चाहिए, हमे अपना आवास और मूलभूत सुविधाएं चाहिए : भाजपा
कवर्धा । भारतीय जनता पार्टी मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित और मूलभूत सुविधाएं को लेकर एक दिवसीय मिलन चौक में धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें आवास विहीन हितग्राही और मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित लोग अपने हक के लिए घरना में शामिल हुए. समस्याओं का अंबार लगा है बोड़ला नगर में विकास कार्य और मूलभूत सुविधाएं से कोसो दूर है आमजनता ग्रामीणों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के ऊपर भी आरोप लगाते हुए कहा कि शासन के पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है शहर में सफाई व्यवस्था, सड़क व्यवस्था, बिलकुल सही नहीं है।
जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जोश भरते हुए कहा कि आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है।
श्री ने जमकर निशाना साधा भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके तहत अंतिम रूप में दुर्ग में प्रदेश स्तरीय एक बड़ा आंदोलन भी होगा और कहा कि 4 साल से कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के जनता को ठगने का काम कर रही है, आम जनता में आक्रोश फैल गई है,महिला सुरक्षित नहीं है गंगा जल की झुडी कसम खाकर सत्ता सरकार में आई है, भूपेश सरकार ने प्रदेशभर के लाखों गरीब लोगों के सपनों को पूरा नहीं होने दिया, इसलिए अब भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर कांग्रेस का असली चेहरा उजागर करेगी, साथ ही नगर की समस्या को लेकर आज सड़क की लड़ाई लड़ने को जनता तैयार हो गई है, अगर बोड़ला की समस्याओं को जल्द पूरा नही किया गया तो आने वाले समय चक्का जाम की चेतावनी दी । एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला भाजपा के निर्देशन में ओबीसी मौर्चा के बैनर तले किया गया.और sdm को चेतावनी देते हुए नगर की समस्या को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
डॉ रुपनाथ मानिकपुरी वरिष्ठ नेता ने कहा कि नगर के विकास के नाम पर भोले भाले जनता को लूटा जा रहा है पट्टा देने के नाम पर 5 हजार लिया गया है 2 साल पहले पट्टा देने के नाम पर sdm बोड़ला के द्वारा गरीब हितग्राहियों से पैसा लिया गया था और पेयजल की व्यवस्था,सफाई व्यवस्था को लेकर मिलन चौक में एक दिवसीय घरना प्रदर्शन किया।एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बरसाती वर्मा,राजेश साहू, लव निर्मलकर, काशी राम उइके, नरेश चंद्रवंशी,नारायण साहू,विजय पाटिल, रामजी दास, अमीत वर्मा, चंदन मानिकपुरी, सुनील मानिकपुरी, सोमनाथ धुर्वे, प्रताप धुर्वे, संदीप गुप्ता, मोंटी यादव,यस धुर्वे तीरथ वर्मा,भाजपा के कार्यकर्ता और आवास विहीन पीड़ित हितग्राही मौजूद रहे।

Bureau Chief kawardha