जिला पुलिस कबीरधाम की सराहनीय पहल
ग्राम खेल समिति के माध्यम से कबडडी खेल का हुआ शुभारंभ
35 टीमे हुई शामिल
कवर्धा। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉं. लाल उमेद सिंह के कुषल नेतृत्व में जिला स्तर पर चलाये जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रो में निरंतर विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य माध्यमों से पुलिस एवं आमजनता के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रान्तर्गत एवं सीमावर्ती 500 ग्रामों में ग्राम खेल समितियो का गठन कर दिनांक-02.10.2022 को एक साथ कबड्डी खेल का आयोजन कराया जाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया गया है। ग्रामीणो को पुलिस से जोड़ने तथा ग्रामीणों में खेल भावना व पुलिस के प्रति विष्वास जागृत करने के उददेष्य से जिले के समस्त थाना मुख्यालय में पृथक से कबड्डी खेल का आयोजन कर ग्राम खेल समितियो के कबड्डी टीम/खिलाड़ियों को सम्मलित कर प्रत्येक थानों से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम का चयन किया गया है। ग्राम खेल समितियो से जुड़े ग्रामीणो को शासन की मूलभूत योजनाओं की जानकारी देने तथा लोगो में जागरूकता लाने एवं ग्राम खेल समिति को सम्मानित करने के उददेष्य से जिला स्तर पर कबडडी खेल का आयोजन किया गया है।
जिसके तहत आज दिनांक-30.01.2023 को आचार्य पंथ श्रीगृन्धमुनि नाम साहेब शासकीय महाविद्यालय कवर्धा के खेल ग्राउण्ड में कबडडी खेल थाना स्तर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय टीमो के मध्य कराया जा रहा है। जिसमें 32 टीम फोर्स एकेडमी कबीरधाम, ग्राम खेल समिति सिंगपुर, बैरख, कुण्डा, कवर्धा, बोदा-3, बहनाखोदरा, नगवाही, पुतकी, सरईसेत, खपरी, धनगांव, मण्डलाकोन्हा, कुल्हीडोंगरी, झलमला, बांधाटोला, बड़ौदाखुर्द, पवनतरा, बांटीपथरा, सिवनीकला, मड़मड़ा, समनापुर, भण्डारपुर, झलमला, सोनझरी, हथमुड़ी, रहमानकांपा, घनडबरा, बरेण्डा एवं सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम सठिया, बांसभीरा, पटवा, मलकछरी की टीम सम्मिलित हुये है।
आयोजन की अगली कड़ी में दिनांक-31.01.2023 को जिला पुलिस कबीरधाम के नेतृत्व में ग्राम खेल समिति के सदस्यो, कोटवार संघ, फोर्स एकेडमी चाईल्ड विंग, फोर्स एकेडमी के सदस्यो तथा आयोजित खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियो के द्वारा शहर में बालको/महिलाओं के विरूद्व घटित अपराध, महिला सषक्तिकरण, नषा मुक्ति अभियान, सायबर जन जागृति अभियान, यातायात जागरूकता अभियान के संबंध में जन जागरूकता रैली निकाली जायेगी तथा मुख्य अतिथियो के समक्ष कबडडी खेल का सेमीफायनल एवं फायनल मुकाबला तथा ग्राम खेल समिति को सम्मान की कार्यवाही सम्पन्न होगा। उक्त खेल महोत्सव को सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला पुलिस बल कबीरधाम समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियो का विषेष योगदान रहा है।

Bureau Chief kawardha