IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • पत्रकारिता विभाग में द्वारा “फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी चुनौतियाॅ एवं संभावनाएं” विषय पर वर्कशाॅप का आयोजन

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ.के.एल.टांडेकर के मार्गदर्शन एवं पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डाॅ.बी.एन.जागृत के नेतृत्व में पत्रकारिता विभाग द्वारा वैल्यूएडेड कोर्स के अन्तर्गत फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी प्रशिक्षण के तहत एक दिवसीय “फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी चुनौतियाॅ एवं संभावनाएं” विषय पर केनन कंपनी – शाखा रायपुर द्वारा वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाॅप में केनन कंपनी – शाखा रायपुर, से एरिया मैनेजर योगेश ठाकुर, प्रशिक्षक नरेंद्र राठौर और कार्यकारी मुद्रक सुनील शुक्ला विषय विशेषज्ञ के रुप में उपस्थित रहे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर ने प्रशिक्षण की सरहना करते हुए कहा कि फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी एक कला है और इसमें एक फुल टाइम करियर बनाने के लिए विजुअल के साथ – साथ तकनीकी ज्ञान भी होना आवश्यक है। साथ ही वर्तमान युग में फोटोग्राफी के बढ़ते चलन के बारे में बताया किस तरह प्रत्येक क्षेत्र में हर पल के फोटो का विशेष महत्व दिया जा रहा है।

पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. नंदा जागृत ने कार्यशाला के दौरान छात्राओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्राओं को बड़े अलग-अलग कैमरो से फोटो निकालना, वीडियो बनाना उसकी मिक्सिंग का कार्य के बारे मे जानना बहुत ही आवश्यक है। आज फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है।

एरिया मैनेजर योगेश ठाकुर ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराकर परिचय कराया गया। कि फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने इस वर्कशाॅप में छात्रों को कैमरे के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया।

प्रशिक्षक नरेंद्र राठौर ने कहा कि जिस प्रकार एक ड्राइवर के लिए अपनी मोटरकार के कल – पुर्जो की जानकारी होना आवश्यक है ठीक उसी प्रकार कैमरामैन के लिए भी जरुरी है कि उसे कैमरे के हर भाग की जानकारी हो तभी वह अपनी फोटोग्राफी में सफल हो पायेगा। आज पत्रकारिता के क्षेत्र में फोटोग्राफी करना सबसे चुनौतिपूर्ण कार्य बताते हुए कैमरे के तकनीकी भाग व्यू फाइंडर, अपरचर, शटर, एक्सपोजर, प्रकाश और लैंस के बारे में बारीकियों से जानकारी दी।

कार्यक्रम संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रध्यापक अमितेश सोनकर द्वारा किया। आभार प्रदर्शन विभागाध्यक्ष डाॅ.बी.एन.जागृत ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के व्याख्याता विभा सिंह, सेऊक दास का योगदान रहा साथ ही विद्यार्थीयों ने अपनी सहभागिता दी।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!