*नगर पालिका कार्यालय भवन में पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने किया ध्वजारोह*
कवर्धा- गणतंत्र दिवस के 74वी वर्षगांठ के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने नगर पालिका परिषद कार्यालय भवन एवं शासकीय प्रमुख प्राथमिक शाला में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद कार्यालय भवन में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, भारत माता प्रतिमा स्थल में कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्य निर्मल चंद जैन, रानी झांसी बालोद्यान में नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, भीमराव अंबडेकर उघान में सभापति एवं पार्षद वार्ड नं.14 नरेंद्र देवांगन, शारदा संगीत महाविघालय श्रीमती सुशीला धुर्वे सभापति पार्षद वार्ड क्र.10 एवं जय स्तंभ गांधी मैदान में सुनील साहू पार्षद वार्ड क्रं. 26 ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष,पार्षदगण, एल्डरमेन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, पालिका के पार्षदगण, एल्डरमेन, अधिकारी, कर्मचारी, व वरिष्ठ नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Bureau Chief kawardha