IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कैबिनेट मंत्री अकबर ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा, गुणवत्ता के साथ कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए

कैबिनेट मंत्री अकबर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कामकाज की समीक्षा की

कवर्धा। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि जल जीवन मिशन एक समयबद्ध और लक्ष्य आधारित महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत मैदानी सहित वनांचल क्षेत्रों मे हर गांव हर परिवार तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराना है। समयबद्ध और लक्ष्य आधारित योजना होने की वहज से गुणवत्ता के साथ कार्यों में तेजी लाए। राज्य शासन के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, विधि, विधायी एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री अकबर आज कवर्धा प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के काम काज एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री अकबर ने कलेक्टर समेत संबंधित अन्य कर्मचारियों को कार्यों में पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने जिले के कवर्धा, बोडला, सहसपुर लोहारा और पंडरिया विकासखण्डवार जल जीवन मिशन योजना की कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए मैदानी स्तर पर योजना का क्रियान्वयन तेजी से करने कहा। उन्होंने डीपीआर बनाने से लेकर कार्य आदेश जारी करने तक की प्रकिया की बारीकी से जानकारी ली। बैठक में क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल सहित जल जीवन मिशन समिति के सदस्य, संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री अकबर ने जिले के वनांचल क्षेत्रों में जल जीवन मिशन की प्रगति की पूरी जानकारी ली। उन्होने कहा कि वनांचल एवं दूर्गम क्षेत्रों के ग्रामों की बसाहवट की परिस्थितियां अलग रहती है, लेकिन हर घर को पानी पहुंचाने का लक्ष्य इस योजना में शामिल है। इसलिए सिर्फ लक्ष्य को पूरा नहीं करना है, अपूर्ति हर घर को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करनी है। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत जिले के 115 गांवों में जल की आपूर्ति की जा रही है। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कहा कि वे जिले के प्रवास के दौरान 115 गांवों में किसी भी गांवों और घरों में पहुंचकर जल जीवन मिशन की गुणवत्ता की जांच करेंगे,ताकि मैदानी स्तर पर हुए कार्यों का वास्तविक मुल्यांकन किया जा सके।
कैबिनेट मंत्री अकबर ने जिले के आदिवासी बाहूल्य गा्रम, रेंगाखार,झलमला, चिल्फी, तरेगांव जंगल, कुई, कुकदूर, सेन्दूरखार से जुड़े सभी ग्रामों और मैदानी विकासखण्डों में ग्रामों में प्रगतिरत कार्यों की एक-एक समीक्षा की। उन्होने सहसपुर लोहारा के ग्राम मानपुर में स्वीकृत नलजल योजना के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के पानी ठंकी निर्माण, पाईप लाईन कार्यां में देरी करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होने इस कार्य में उपयोग में लाई जाने वाली पाईप की गुणवत्ता जांच करने के भी निर्देश दिए है। उन्होन बैठक में स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वीकृत रनिंग वाटर के प्रगति की समीक्षा कर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने कलेक्टर और पीएचई के कार्यपालन अभियंता को समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण कर कार्यों की प्रगति की जांच एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिले में चल रहे जल जीवन मिशन और नल-जल योजना के क्रियान्वयन की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। उन्होंने बताया कि जल-जीवन मिशन अंतर्गत जिले में 957 ग्रामों की कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। 670 ग्रामों में कार्यआदेश जारी किया जा चुका है। 602 ग्रामों में कार्य प्रगति पर है तथा 355 ग्रामों की कार्य की निविदा प्रक्रियाधान है। जिले के 52 ग्रामों में शत-प्रतिशत कनेक्शन प्रदान कर जल आपूर्ति और 115 ग्रामों में आंशिक रूप से जल प्रदान किया जा रहा है। कुल कार्य आदेशित 670 ग्रामों में 1 लाख 32 हजार 365 एफएचटीसी कनेक्शन किया जाना है। जिसमें 71 हजार 903 एफएचटीसी कार्य पूरा किया जा चुका है। कार्य में तेजी के लिए निर्देश जारी किए है। इंजिनियरों के द्वारा लगातार कार्यस्थल में जाकर गुणवत्ता की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जलजीवन मिशन के तहत कवर्धा विकासखंड में 94, सहसपुर लोहारा विकासखंड में 82, बोड़ला विकासखंड में 68 और पंडरिया के कुई-कूकदूर क्षेत्र के 20 वनांचल ग्राम पंचायतों में स्वीकृति दी है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!