IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 19 जनवरी। छत्तीसगढिया ओलंपिक 2022-23 के नया रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय खेल में 18 से 40 आयु वर्ग महिला कबडडी में नगर निगम की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेष देषमुख एवं निगम आयुक्त डाॅ. आषुतोश चतुर्वेदी ने खिलाडियों को बधाई देते हुए उनका सम्मान किया। महापौर कक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देषमुख, आयुक्त डाॅ. चतुर्वेदी सहित निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, महापौर परिशद के प्रभारी सदस्य श्री सतीष मसीह, श्री भागचंद साहू, श्री गणेष पवार, श्री राजा तिवारी पार्शद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे एवं उपायुक्त श्री सुदेष कुमार सिंह ने कबडडी खिलाडियों एवं उनके कोच श्री हेमंत सोनवानी को माला पहनाकर सम्मान किया तथा उनके उज्जवल भविश्य की कामना की।
महापौर श्रीमती देषमुख ने खिलाडियों को बधाई देते हुयें कहा कि हमारी महिलाओं ने कबडडी में राज्य स्तरीय खेल में अच्छा प्रदर्षन कर विजयी होकर संस्कारधानी का गौरव बढाया है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल खो खो, कबड्डी, बिल्लस, भौरा, बाटी जो विलुप्त हो गये थे उन खेलों को पुनः जीवित करने माननीय मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी द्वारा छत्तीसगढिया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया, जिसका अच्छा प्रतिसात मिला और सभी खेलों में खिलाडियों ने उत्साह से भाग लेकर उन विलुप्त  खेलों को पुनः छत्तीसगढ में पहचान दिलाया। उन्होने खिलाडियों से कहा कि इसी प्रकार मेहनत कर प्रदेष एवं देष में संस्कारधानी का नाम रोषन करें।
आयुक्त डाॅ. चतुर्वेदी ने खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने षासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर छत्तीसगढिया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया गया। उक्त् आयोजनों में राजनांदगांव नगर निगम की टीम सभी खेलों में भाग लेकर खेल का प्रदर्षन किए। उन्होने कहा कि नया रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में प्रदेष के 5 संभागों के खिलाडियों ने खेल का प्रदर्षन किए, जिनमें राजनांदगांव की 18 से 40 आयु वर्ग महिला कबडडी की टीम लगातार अच्छा प्रदर्षन कर रायपुर को हराकर फाईनल में विजयी रही। उन्होने कहा कि खिलाडियों ने पारंपरिक खेलों में भी अपना जौहर दिखाकर राजनांदगांव का परचम लहराया है। इसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!