राजनांदगांव 17 जनवरी। अमृत मिशन योजनांतर्गत शहर में टंकी निर्माण, पाईप लाईन विस्तार, इंटर कनेक्शन कार्य, मीटर फिटींग कार्य अंतिम चरण में है। पाईप लाईन विस्तार, इंटर कनेक्शन से क्षतिग्रस्त सडकों में डामरीकरण करने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बैठक के दौरान निर्देश दिये थे, निर्देश के अनुक्रम में महावीर चौक से डामरीकरण प्रांरभ किया गया। जिसका महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये।
महापौर श्रीमती देशमुख ने निरीक्षण के दौरान कहा कि डामरीकरण से यातायात बाधित न हो साथ ही दुकानदारों को भी व्यवसाय करने में परेशानी न हो इस आधार पर रात्रि में डामरीकरण किया जाये। डामरीकरण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने बताया कि अमृत मिशन के तहत इंटर कनेक्शन, नल कनेक्शन, मीटर फिटींग कार्य अंतिम चरण में है। पाईप लाईन विस्तार, इंटर कनेक्शन कार्य के लिये सडको की खोदाई की गयी थी, वहा डामरीकरण कराया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर महावीर चौक, जय स्तम्भ चौक, मानव मंदिर चौक, आजाद चौक, भारत माता चौक की सडकोें में डामरीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा अमृत मिशन के कार्य से हुई ज्यादा क्षतिग्रस्त सडकों में भी डामरीकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा डामरीकरण के लिये स्वीकृत 7 करोड रूपये से भी शहर में डामरीकरण कराया जायेगा। जिसके लिये प्रक्रिया की जा रही है। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, उप अभियंता श्री दिलीप मरकाम व श्री डागेश्वर कर्ष अमृत मिशन के डी.टी.एल. श्री विकास मेगी उपस्थित थे।

Sub editor