राजनांदगांव 11 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम जीवन धारा के तहत 112 लोगों का डायलिसिस कार्यक्रम में नि:शुल्क लाभ मिला है। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में योजना अंतर्गत 5 डायलिसिस मशीनों की स्थापना की गई है। जिससे 112 लोगों को नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा मिली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड ने बताया कि किडनी बीमारी से पीडि़त व्यक्ति जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता है वह अपना पंजीयन कराकर नि:शुल्क डायलिसिस करा सकते हैं, योजना से लाभान्वित लोगों ने बताया कि नि:शुल्क लाभ मिलने से उन्हें समय और धन दोनों की बचत हुई है और भी निरंतर उक्त सुविधा का लाभ ले रहे हैं। डायलिसिस की सुविधा जिले में उपलब्ध होने से ग्रामीणजनों को इसका बेहतर एवं नि:शुल्क लाभ नजदीक में ही मिलने लगा है। विगत दिनों मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में राजनांदगांव प्रवास के दौरान इसका उद्घाटन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड़ व सिविल सर्जन डॉ. केके जैन ने कहा कि डायलिसिस की आवश्यकता वाले मरीज अपनी जांच करा कर उक्त सुविधा का निरंतर लाभ ले सकते हैं एवं अधिक जानकारी व पंजीयन हेतु सेंटर प्रशासक जबील शाह मोबाइल नंबर 6291985138 जीवनधारा डायलिसिस योजना किडनी संबंधी व्याधियों से ग्रस्त मरीज लाभ ले सकते हैं।

Sub editor