*गरीबों को पक्का आवास मिलने तक उनकी लड़ाई लड़ेगी भाजपा – रामकुमार भट्ट*
कवर्धा। जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सहसपुर लोहारा मंडल भारतीय जनता पार्टी ने सोनझरी, भेंडरा नवागांव तथा मोतीमपुर पंचायतों में “मोर आवास, मोर अधिकार” कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा मंडल के कार्यकर्ता ग्रामीण जनों से मुलाकात कर वर्तमान भूपेश सरकार की नाकामी को सामने लाते हुए आवास फॉर्म भरवाए।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकुमार भट्ट तथा लोहारा मंडल प्रभारी जसविंदर बग्गा ने कहा कि वर्तमान भूपेश सरकार गरीबों के पक्के आवास के सपने को तोड़ रही है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ वासियों को आवास के लिए पैसा भेज रही है लेकिन भूपेश सरकार आवास बनाने को लेकर उदासीन है। वर्तमान कांग्रेस सरकार गांव ,गरीब व किसानों के आंखों में आंसू ला रही है तथा जरूरतमंद छत्तीसगढ़ वासियों के पक्के मकान के सपने को चूर-चूर कर रही है ।
नेता द्वय ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जिंदगी जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की अति आवश्यकता होती है।भूपेश सरकार की गरीबो के आवास के प्रति उदासीन नीति से सरकार के पंचायत मंत्री सिंह देव ने भी इस्तीफा दिया। भूपेश सरकार ने लोगों को लोक-लुभावने वादे करके सत्ता को हासिल किया है ,आज प्रदेश का एक-एक जनता ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
हम हमारे प्रदेश के भाई-बहनों के पक्के आशियाने के सपने को साकार करेंगे तथा आने वाले समय में सड़क से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक की लड़ाई लड़ेंगे। हमारे प्रधानमंत्री मोदी के हर गरीब को पक्का आवास के सपने को साकार करने के लिए आप सभी लोगों को संकल्प लेना होगा कि आने वाले 2023 के चुनाव में लबरा भूपेश सरकार को उखाड़ फेकेगे। लोहारा मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने कहा कि वर्तमान भूपेश सरकार गरीबों के आवास को रोक रही है तथा दस जनपथ को खुश करने में लगी हुई है।
कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। उक्त कार्यक्रम में मंडल महामंत्री योगेश साहू, संतोष साहू,उपसरपंच कृष साहू, साहेबलाल,रामखिलावन,बिसौहसहू, रतनू,सोमनाथ साहू,प्रताप साहू, कृष्णा साहू, बिसेलाल,संजय साहू, लोमेंद्र साहू, खेलन साहू एवं अनेकों ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Bureau Chief kawardha