राजनांदगांव । जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा शहीदों की शहादत को चिर स्मरणीय बनाये रखने व प्रेरणा के उद्देश्य से उनकी स्मृति में शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज से रक्षित आरक्षी केन्द्र राजनांदगांव में नगर निगम की महापौर श्रीमति हेमा देशमुख, अंतव्यवसायी वित्त निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, छ0ग0 ग्राम खादी उद्योग के सदस्य श्री किशन खण्डेलवाल, छ0ग0 असंघठीत कर्मकार संघ के सदस्य विरेन्द्र चौहान, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अं0चौंकी के पुलिस अधीक्षक श्री येदूवेल्ली अक्षय कुमार एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा, सीईओ जिला पंचायत राजनांदगांव के आतिथ्य एवं उप सेनानी श्री जगमोहन, पीटीएस राज0 एसपी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री के0एल0 वर्मा संयुक्त कलेक्टर, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले, प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरी, श्री जितेन्द्र मिश्रा जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री योगेश बागड़ी, उपुअ नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, रक्षित निरीक्षक श्री भूपेन्द्र गुप्ता, पार्षदगण, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व प्रतिभागीयों की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोघन में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये शहीदों के शहादत को स्मरणीय बनाये रखने हेतु सभी से सहयोग की आपेक्षा की विशिष्ट अतिथि श्री धनेश पाटिला ने आयोजन में भाग लेने वाली प्रतिभागी टीमों एवं आयोजकों को अच्छे आयोजन के लिये बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। आयोजन में नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देखमुख ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेलजी की सोंच खेलबो, गढ़बो, जितबो को साकार करते हुये पुलिस विभाग ने यह गरिमापूर्ण आयोजन आयोजित किया है, आाशा करती हूॅ की प्रतिभागी अपने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करेंगे। इससे पूर्व अतिथियों ने शहीदों के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलित व पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। कार्यक्रम का प्रारंभ राजकीय गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अति0 पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले ने किया।
जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा आयोजित की जा रही शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गये पहले मैच में अनुविभाग डोंगरगढ़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव को 06 विकेट से पराजित कर अगले राउण्ड में प्रवेश किया, पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने 9.5 ओव्हर में 65 रन बनाई थी, जिसके जवाब में डोंगरगढ़ ने 4 विकेट खोकर 7.2 ओव्हर में जीत के लिये आवश्यक रन बना लिये इस मैच के मैन ऑफ द मैच डोंगरगढ़ के राजा बारले को प्रदाय किया गया। स्पर्धा के तहत सदभावना मैच में प्रेस क्लब राजनांदगांव ने अपने ऑल राउण्डर सत्यम शर्मा की घातक गेंदबाजी व विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते अधिवक्ता संघ राजनांदगांव को 7 विकेट से पराजित किया सत्यम शर्मा ने 7 छक्के व 2 चौंकों की मदद से 14 गेंद में 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये अधिवक्ता संघ निर्धारित 10 ओव्हर में 7 विकेट खोकर 86 रन बनाये थे, जिसके जवाब में प्रेस क्लब ने महज 6 ओव्हर में ही जीत के लिये आवश्यक 87 रन 3 विकेट खोकर बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया, प्रेस क्लब के सत्यम शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार प्रदान किया गया। तीसरे खेले गये संघर्षपूर्ण मैच में 44वीं बटा0 ने राकेश पाडया के 54 रन एवं ई रमेश के 42 रन की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुये 135 रन बनाये थे, जिसका पीछा कबीरधाम के बल्ले बाज नहीं कर पाये और पूरी टीम महज 115 रन पर ऑल आउट हो गई, 44वीं बटा0 ने यह मैच 20 रन से अपने पक्ष में कर लिया बटा0 की ओर अंजय ने 5 विकेट लिये। इस मैच के मैन आफ द मैच 44वीं बटा0 के राकेश पाण्डया रहे।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिनांक 29.12.2022 को लगातार पाँच मैच खेले जायेगें, जिसका पहला सदभावना मैच प्रातः 8ः00 बजे से नागरिक ए एवं तिरंगा इलेवन के मध्य, दूसरा मैच 10ः00 बजे पीटीएस राज0 रेड एवं जिला खैरागढ़ के मध्य, तीसरा मैच 12ः00 बजे पुलिस लाईन राज0 एवं नक्सल सेल राज0 के मध्य, चौथा मैच 02ः00 बजे डीआरजी खैरागढ़ एवं 3रीं वाहिनी अम्लेश्वर दुर्ग के मध्य तथा पांचवा एवं अंतिम मैच 03ः30 बजे पीसीआर राज0 एवं एमटी शाखा के मध्य खेला जायेगा।
