IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*मामूली विवाद पर पिता का हत्या करने वाले आरोपी को थाना झलमला पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर।*

*आरोपी के विरुद्ध थाना झलमला में अपराध क्रमांक-37/2022 धारा-302 भा.द.वी. पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही।*

कवर्धा। कबीरधाम जिले के थाना झलमला में प्रार्थी रोहित धुर्वे पिता सालिकराम धुर्वे उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम दरिया थाना झलमला जिला कबीरधाम के द्वारा दिनांक-24.12.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक- 23.12.2022 को रात्रि लगभग 07.00 बजे मेरे पिता सालिक राम धुर्वे उम्र 45 वर्ष के द्वारा मेरे भाई मोहित धुर्वे उम्र 21 वर्ष के पास आए और शराब पिने के लिए मांगने लगे तब भाई मोहित धुर्वे ने शराब देने से मना किया तो दोनों में वाद विवाद गाली गलौच होने लगा, तभी भाई मोहित धुर्वे आवेश में आकर पिता सालिकराम को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया और घर में रखे कुदाली को लेकर आया और पिता सालिक राम को आज तुम्हे नहीं छोडूंगा बोलकर अपने हाथ में रखे कुदाल से पिता सालिक राम के सिर के पिछे तरफ और दाहिने पैर में मारा जिससे पिता सालिक राम का मौके में ही मृत्यु हो गया है। की रिपोर्ट पर तत्काल थाना प्रभारी झलमला के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया, जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला  जगदीश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झलमला निरीक्षक सुनील खेस के द्वारा पुलिस टीम गठित कर घटनास्थल पर रवाना होकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए दौरान विवेचना के आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर आरोपी मोहित धुर्वे पिता सालिकराम धुर्वे उम्र 21 वर्ष से पूछताछ करने पर अपने पिता सालिकराम धुर्वे का हत्या करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक-37/2022 धारा 302 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर हत्या में प्रयुक्त कुदाली को आरोपी के द्वारा गवाहों के समक्ष पुलिस टीम को बरामद कराया गया जिसे पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी झलमला निरीक्षक सुनील खेस के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उप.निरीक्षक दिनेश झारिया एवं थाना टीम का सराहनीय योगदान रहा।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!