“भारत जोड़ों पद यात्रा के 100 दिवस पूर्ण”
नवीन ऊर्जा का संचार,यात्रा से जुड़ना मेरा सौभाग्य-चन्द्र प्रकाश बाजपेयी
(राहुल जी के साथ छग से 18 पदयात्रियों में से चार बिलासपुर के )
दोसा राजस्थान। भारत जोड़ो पद यात्रा ने आज राजस्थान ज़िला दोसा स्थित मीना हाईकोट से गिरिराज धरण में 100 वे दिवस लगभग 2800 किलो मीटर की पद यात्रा पूर्ण की । झण्डे लेकर गगन भेदी गीतों व नारों के साथ डग भर रहें अ भा सेवादल वेस्ट ज़ोन के प्रभारी पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अव्हान करते हुये कहा कि देश के जनप्रिय नेता राहुल गाँधी मौजूद परिस्थितियों में अपनी ज़िम्मेदारी का उत्तरदायित्व निभा रहें है
उन्होंने कहा भारत जोड़ो पद यात्रा नवीन ऊर्जा का संचार करेंगी यात्रा से जुड़ना मेरा सौभाग्य है । सड़क से सत्ता तक का सफ़र अब हम सब को करना होगा । समाज को मज़बूत करने की अनोखी पहल है ।
श्री बाजपेयी ने कहा यात्रा में राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में बच्चे,बूढ़े,युवा,माता,बहनो के लिये एक आशा की किरण लेकर आइ है उनके साथ वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह,जयराम नरेश,सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, जन प्रतिनिधि कन्हैया कुमार,मेधा ताई,राजगोपालन, योगेन्द्र यादव,डॉ सचिन राव,डॉ सुगन बरंढ़ सहित देश के सभी वरिष्ट नेता मल्लिका अर्जुन खड़के,अशोक गहलोद,भूपेश बघेल,सचिन पायलेट,गोविन्द सिंह गोटसरा,मोहन मरकाम.टी एस सिंहदेव,ओलंपिक विजेता कृष्णा पूनीया सहित सभी प्रांतो के जनप्रतिनिधि पद यात्रा कर रहें है ।
छत्तीसगढ़ राज्य से चल रहे 18 पद यात्रियों में सर्व श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,क्रांति बंजारे,अशिका कुजूर,रत्ना पैकरा,चौलेश्वर चंद्राकर,रामेश्वर चक्रधारी,कल्पना सिंह,आदित्य भगत, पार्वती साहू,सागर कुमार जांगड़े, हिमानी वासनिक,ममता बंजारे, बहन शशि सिंह , बहन हर्षिता बिलासपुर से चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,अशोक राजपाल,प्रांकित यादव,सचिन पाटिल नज़रुल भाई,संजू नेताम कदम से कदम मिलाकर चल रहे है ।
भारत जोड़ो पद यात्री ध्वज वाहक स्वरूप लगातार चल रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्य मंत्री,पूर्व मंत्री जय राम नरेश जी एवं सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जी के साथ कदम से कदम मिलाकर भारत यात्री सेवादल वेस्ट ज़ोन के प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक, दलनायक देवेंद्र शर्मा एवं महेश मालवीय के गाए राष्ट्रीय गीतों ने समा बांध रखी है ।
इन पद यात्रियों में राहुल जी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्री दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, कन्हैया कुमार, लालजी देसाई,. चंद्र प्रकाश वाजपेयी, लालजी प्रसाद मिश्रा, मधु गुरुम, प्रकाश भरतिया,देवेंद्र शर्मा, राजस्थान सेवादल के अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत,महासचिव देश बन्धु शर्मा,महिला सेवादल द्रौपति कौल,आरती मीना,ब्रजकिशोर शर्मा, जगदीश विश्नोई, दीप्ति पांडे, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, विवेक भटनागर, रणक्षोर परमार, आनंद सिंकू, बबलू बिंद, गायत्री, ललित फासवान,लक्षमण हासदा, शत्रुघ्न शर्मा, जाफर बाबू, ज्योति खन्ना, प्यारी जान, सुनीता मोन,रेखा कश्यप, संगीता कांकरिया, जितेंद्र मोहन, रामबरन, वेनूगोपाल, प्रमोद कदम,अमित सारथी,निधि शर्मा आदि सेवादल साथी भारत यात्रियों के साथ कदम से कदम मिलाकर लगातार चल रहे।
राजस्थान की सीमा में कांग्रेस सेवादल प्रदेश प्रभारी मधु गुरुम,प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत, महासचिव देश बन्धू शर्मा,महिला द्रौपति कोली,आरती मीना,यंग ब्रिगेड जगदीश बिशनोई,प्रदेश पदाधिकारी श्याम शर्मा,चन्द्र प्रकाश वर्मा,नरेंद्र बाटल,समृद्धि दीक्षित,कैलाश गौटवाल,रमींद्र मीना,सुनील बिशनोई,विजय नागौर,अनिल मीना.नरेश वर्मा,विमल भाटी,अशोक सरपंच सहित प्रदेश,ज़िला,बालकों से प्रतिदिन दो शतक से अधिक कार्यक़र्ता चल रहें है ।

Bureau Chief kawardha