राजनांदगांव। जिला कार्यालय से दूर सुदूर अँचल ग्राम- केशरीटोला में शासकीय महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया। विशेष शिविर में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि आप सब देश की ताकत, इज्जत तथा दौलत हैं। आप लोगों का सकारात्मक विकास ही देश की उन्नति है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मानव संसाधन विकास प्रकोष्ठ के सदस्य तथा जिला संगठक डॉ. एस. के. पटेल ने उपस्थित युवाओं को समाज सुधार के लिए सदैव जागरूक रहने के लिए आह्वान किया। इस कार्यक्रम में अंबागढ़ चौकी महाविद्यालय के प्राचार्य, सभी प्राध्यापक , छात्र – छात्राएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
अंत में अबागढ़ – चौकी महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर एवं मानव संसाधन विरास प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. अंजना ठाकुर एवं अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Sub editor