राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने जिले में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की है। जिसके अनुसार राजनांदगांव जनपद पंचायत अंतर्गत तहसीलदार राजनांदगांव को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। इसी तरह डोंगरगांव जनपद पंचायत अंतर्गत तहसीलदार डोंगरगांव को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, डोंगरगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत तहसीलदार डोंगरगढ़ को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, छुरिया जनपद पंचायत अंतर्गत तहसीलदार छुरिया को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्ति किया गया है।

Sub editor