कवर्धा। शासकीय प्राथमिक शाला सूरजपुरा कला के बच्चों को पिकनिक कानन पेंडारी शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। कानन पेंडारी में बच्चों ने खूब मस्ती की तथा पार्क में झूले का भी आनंद लिया वही कई प्रकार के जंगली जानवर भी देखे।
वही स्कूल के शिक्षक ने बताया कि समय समय पर पिकनिक भ्रमण कराया जाता है इससे बच्चों का ज्ञानवर्धक होता है। टीचर्स ने हँसने के फायदे भी बताए, हँसने से हमारी मेमोरी तेज होती है। आगे बताया कि बच्चों को उनका बचपन ढंग से जीने देना चाहिए। क्योंकि बचपन ही अच्छे व्यक्तित्व का आधार है पढ़ाई में सख्त मेहनत के साथ मनोरंजन और खेल भी बेहद जरूरी है।
मौके पर स्कूल के शिक्षक दिनेश भास्कर, रमेश कुलमित्र, रीता तिवारी, सुनीता शर्मा सहित स्कूल स्टॉफ भी मौजूद रहे।

Bureau Chief kawardha