IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है थाना बसंतपुर में राजनांदगांव निवासी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ठेला लगाकर मुगोंडी बनाकर बेचने का व्यवसाय करता है एवं इसका छोटा भाई भी इसके साथ काम में सहयोग करता है दिनांक 26.11.22को रात्रि करीबन 10.30 से 11.00 बजे के मध्य दुकान बंद कर ठेला लेकर वापस अपने घर आकर खाना वगैरह खाये उसके बाद उसका छोटा भाई घुमने बाहर चला गया एवं रात्रि करीबन 01.00 बजे इसका भाई रोते चिल्लाते भागते घर आया एवं बताया कि बजरंग मंदिर रोड के पास अपने दोस्त के साथ खडा था। उसी समय आरोपी अक्कू यादव एवं मयूर यादव रोड में गाली बक रहे थे तो उसे गाली बकने से मना किये तो अक्कू यादव चाकू से इसके दाहिने कंधा एवं सिर में मार दिया मयूर यादव द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की नियत से गंभीर चोट पंहुचाये यदि मेरा छोटा भाई भागकर जान नही बचाता तो मयूर व अक्कू अवश्य ही जान से मार देते बताया प्रार्थी के रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया जाकर तत्काल अपराध क्रमांक 799/22 धारा 307,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया जाकर आहत मुर्तजरर को ईलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया मामला गंभीर प्रकृति का होने से हालात की जानकारी  पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बसंतपुर द्वारा आरोपी पंकज उर्फ अक्कू यादव पिता अशोक यादव उम्र 23 साल साकिन जमातपारा वार्ड नंबर 24 राजनांदगांव, मयूर यादव पिता स्व0 कौशल यादव उम्र 23 साल साकिन जमातपारा वार्ड नंबर 24 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का पतासाजी कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर घटना मे ंप्रयुक्त एक नग चाकू आरोपी पंकज उर्फ अक्कू यादव से जप्त किया गया एवं आरोपीयो को दिनांक 27.11.22 को गिर0 किया गया है रात्रि होने से पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा, उप निरी0 हेमवंत चंद्राकर, सउनि डेजलाल मांडले , आर0 देवेन्द्र पाल एवं कमल यादव की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!