राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कई ऐसे सवाल दागते हुए कमलेश प्रजापति ने बताया कि राजनांदगांव जिले में भेट मुलाकात 22 नवंबर को ग्राम सुरगी एवं सुकुलदैहान पहुंचे कार्यक्रम में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इतना ही पुलिस बल प्रदेश में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात करती तो छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ नहीं बनाता। ज्ञात हो कि संस्कारधनी जैसे नगर में पिछले कुछ महीने में लूट पाट हिंसक घटनाएं हुई हैं उस समय पुलिस बल कही देख नहीं रहा था, जितना की एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव शहर के कोने कोने पर पुलिस बल तैनात थे जिससे मुख्य मार्ग भदौरिया चौक गौरव पथ सहित अन्य सभी मार्ग घंटो बाधित रहा जिसमें एक एम्बुलेंस फसा रहा साथ ही भेट मुलाकात कार्यक्रम से जानता को यह आस थी की आप जानता से रूबरू होने आ रहे हैं। परन्तु पुलिस बल आपके आदेश पर भाजपा युवा मोर्चा एवं आपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे आम जानता को भी पुलिस बल द्वार बल पूर्वक गिरफ्तार कर डोंगरगांव थाना में घंटों बैठा कर रखा गया इससे यह साफ समझ आ रहा हैं। अपनी जिम्मेदारी दूर भाग रहे और केवल पहले से तैयार किया हुआ लोगो का ही सुने एवं अन्य समस्यायों को दरकिनार किया गया।

Sub editor