IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

भेंट मुलाकात में सीएम भूपेश बघेल ने की घुमका को नगर पंचायत बनाने की घोषणा के साथ ही और प्रमुख घोषणाएं देखिए कौन – कौन से

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके बीच आया और जाना कि कैसे जमीनी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। खुशी हुई कि बढ़िया काम हो रहा है।

  • उन्होंने कहा कि आज और डोंगरगांव में पारधी जाति के लोगों ने जाति प्रमाणपत्र की बात आई। मध्यप्रदेश में कुछ चुनिंदा जिले में यह अधिसूचित थे। अब मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पारधी जाति के लोगों को जाति प्रमाणपत्र के लिए विशेष रूप से कार्य करें और जो तकनीकी दिक्कत है उसे दूर करें।
  • देखिए भेंट मुलाकात से कितना लाभ होता है। एक पारधी जाति की बेटी ने अपनी बात रखी और प्रदेश भर के पारधी जाति के लोगों को लाभ मिल गया।

प्रमुख घोषणाएं 

1. घुमका को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।

2. घुमका में स्वामी आत्मा अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।

3. घुमका को 3 महीने के भीतर पूर्ण तहसील क्रियान्वयन करने की घोषणा।

4. बघेरा में सरकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।

5. रुसे बांध से नहर लाइनिंग की घोषणा।

6. घुमका से गोपालपुर सड़क चौड़ीकरण की घोषणा।

7. तेंदुनाला जलाशय में नहर लाइनिंग और उसके विस्तार की घोषणा।

8. जेवर कट्टा जलाशय में नहर लाइनिंग के कार्य की घोषणा।

9. हडुवा, खारा और मुरमुंदा में हाई स्कूल से हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!