266 रु. के खाद को 450 रुपये में बेच रहा था दुकानदार टीम ने दी दबिश कार्रवाई कर ब्रिकी पर लगाया प्रतिबंध
थानखम्हरिया वर्मा कृषि केंद्र पर दबिश देकर कृषि विभाग की टीम ने की कार्यवाही
फोटो:04 थानखम्हरिया के वर्मा कृषि केंद्र मे अधिक कार्रवाई करते कृषि विभाग के अधिकारी
बेमेतरा 18 अगस्त 2021– जिले में खाद की कमी होने के साथ ही दोगुना दाम में बेच रहे हैं। बुधवार को अधिक कीमत में खाद बेचने की शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने दुकान में दबिश देकर दुकानदार को कीमत से दोगुना दाम मे खाद बेचते व स्टॉक रखे पाए जाने पर एक दुकानदार पर कार्रवाई कर बिक्री पर प्रतिबंध लगाया। खाद की अधिक मूल्य पर विक्रय करने की शिकायत मिलने पर कृषि विभाग की टीम द्वारा आज 18 अगस्त 2021 को ग्राम थानखम्हरिया के भ्रमण के दौरान कृषकों द्वारा खरीद कर यूरिया खाद लाने पर उनसे पूछताछ किया गया जिस पर किसानों द्वारा 400 एवं 450 रूपया में क्रय करना बताया गया। जिसके आधार पर उदय कृषि केन्द्र थानखम्हरिया एवं वर्मा कृषि केन्द्र, थानखम्हरिया, वि.खं.-साजा, जिला-बेमेतरा (छ.ग.) के यहाॅ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत अधिक मूल्य पर उर्वरक का विक्रय, केशमेमो जारी न करना, अघोषित परिसर में उर्वरकों का भण्डारण करना पाये जाने के कारण उक्त दोनो केन्द्रो पर यूरिया खाद की जब्ती बनाकर विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा संबंधित प्रतिष्ठानों के ऊपर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत् कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान श्री एम.डी. मानकर उप संचालक कृषि, बेमेतरा श्री जितेन्द्र ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक साजा, एस.आर.नागवंशी, कृषि विकास अधिकारी, वि.खं.-साजा, श्री आर.के वर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री गिरीश साहू, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, लुकेश सेन उपस्थित रहंे।
