राजनांदगांव। अवैध रूप से नशीली दवाई रखने के मामले में पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई सीमा से लगे महाराष्ट्र देवरी में की गई है, लेकिन इस कार्रवाई ने जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स को भी संदेह के दायरे में घसीट लिया है। क्योंकि राजनांदगांव जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स का लंबे समय से निरीक्षण नहीं किया गया है। जो कि ड्रग विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल है। सीधे कहे तो ड्रग विभाग के अधिकारी ऑफिस की चारदीवारी में ही आराम फरमा कर मेडिकल स्टोर के निरीक्षण का खोखला दावा कर रहे हैं। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर गंभीरता दिखाए तो राजनांदगांव जिले में संचालित ऐसे कई मेडिकल स्टोर का पर्दाफाश हो सकता है जहां धड़ल्ले से नशीली दवाइयों का विक्रय किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया में दिनांक- 06.07.2022 को आरोपी ठाकुर राम पटेल पिता स्व0 मेकलाल पटेल उम्र 24 साल साकिन स्टेशन मरौदा रंजना मेडिकल के पिछे थाना नेवई जिला दुर्ग (छ0ग0) के कब्जे से ग्राम लाल बहादुर नगर जाने के मोड़ पास कुल 3600 नग नशीली कैप्सुल जप्त कर अपराध क्र0- 161/2022 धारा- 21(सी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था। विवेचना क्रम में आरोपी से पुछताछ करने पर जप्त नशीली दवाई को मनीष मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर्स देवरी महाराष्ट्र से लाना बताने पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल, अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के दिशा-निर्देशानुसार पर थाना प्रभारी छुरिया राम अवतार धु्रव के मार्ग दर्शन में चिचोला प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर द्वारा अपने पुलिस टीम के साथ आरोपी के बताये अनुसार मनीष मेडिकल स्टोर्स में जाकर स्थानीय पुलिस के मदद से रेड कार्यवाही किये जहां मेडिकल स्टोर्स के संचालक मनीष कुमार अग्रवाल पिता स्व0 राम नारायण अग्रवाल उम्र 41 साल निवासी आमगांव रोड देवरी जिला गोंदिया (महा0) ने आरोपी ठाकुर राम पटेल को 25 पैकेट नशीली दवाई देना स्वीकार किया और अपने दुकान में रखे प्रतिबंधित नशीली दवाई कुल 480 नग कैम्पसुल किमती- 3120/-रू0 को जप्त कर आरोपी मेडिकल संचालक मनीष कुमार अग्रवाल को धारा- 21(सी) एनडीपीएस एक्ट की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद कुमार वर्मा, आरक्षक- 1741 लीलाधर मंडलोई, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू, आरक्षक- 1277 प्रभाकर मरावी की सक्रिय भूमिका रही।
