IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के दिशानिर्देश पर नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् आज दिनांक 06.11.2022 को थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति आदर्श नगर के पीछे रेल्वे पटरी के पास डोंगरगढ़ में अवैध रूप से गांजा विक्रय कर रहा है, कि सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी डोंगरगढ के नेतृत्व में थाना स्टाप को द्वारा टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। सूचना तस्दीक पर आरोपी 1. मोहित उर्फ मोन्टू मालेकर पिता राधेलाल मालेकरउम्र 29 साल निवासी वार्ड नं . 21 मोचीपारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ का रेल्वे पटरी के पास मिला। विधिवत तलाशी लेने पर एक नीला पालीथिन में अवैध रूप से गांजा जैसा नशीला पदार्थ रखा मिला जिसे समक्ष गवाह के जप्त किया गया एंव बदमाश से 05 किलो ग्राम , गांजा कीमती 50000 / रू ( पचास हजार रूपये ) जब्त किया गया। जप्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री हेतु रखना बताये है। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 816/2022 धारा 20 ( बी ) एन . डी . पी . एस . एक्ट कायम कर विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।  उक्त कार्यवाही में उप निरी 0 पवन पटवा , सउनि तुलाराम बांक , प्र 0 आर 0 214 महादेव साहू , आर 0 965 वीरबहादुर , आर 0 985 चन्द्रप्रताप सिंह , आर 0 1487 राजेन्द्र साहू , आर 0 1622 अजय भारद्वाज की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!