IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कलेक्टर ने दिए कोदवागोडान सेवा सहकारी समिति के कम्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त करने के निर्देश

किसानों के पंजीयन के एवज में आपरेटर लेता है एक-एक हजार रूपए

किसानों ने आवदेन के साथ इस प्रकण के साक्ष्य भी दिए

कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने पंडरिया विकासखण्ड के कोदवागोडान सेवा सहकारी समिति के ऑपेरेटर को सेवा से बर्खास्त करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश पर अपर कलेक्टर ने जिला उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
कोदवा गोडान सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत ग्राम मंझोलीरवन के किसान पुनीत राम पट्टा द्वारा शिकायत की गई है कि सेवा सहकारी समिति के कम्यूटर ऑपरेटर कुलदीप चन्द्राकर द्वारा धान विक्रय पंजीयन कराने के एवज में प्रति किसान एक-एक हजार रूपए की मांग की जाती है। शिकायतकर्ता ने दूसरे दिन ऑपरेटर के घर पहुंच कर चार किसानों की पंजीयन की राशि चार हजार रूपए भी नगद दिए। शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया कि इस ऑपरेटर राशि देते हुए मोबाईल से इसकी वीडियों भी बनाई गई है। शिकायत में इस पूरे प्रकरण के साक्ष्य भी दिए है। कलेक्टर श्री महोबे द्वारा धान खरीदी एवं किसानों से जुड़े प्रकरण को संज्ञान लिया गया तथा उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं को निर्देशित करते हुए कहा गया कि धान विक्रय पंजीयन कराने के एवज में चार किसानों द्वारा रिश्वत के रूप में प्राप्त राशि को किसानों को पुनः वापस लौटाई जाए और कम्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त करते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!