IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*बाढ़ आपदा से बचाओ के लिए कबीरधाम जिले के ग्राम छीरहा तालाब में किया गया मॉक ड्रिल।*

*बाढ़ के पानी से आम जनों को बचने के आवश्यक उपाय बता कर मोटर बोट के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन का किया गया प्रैक्टिस।*

कवर्धा। कबीरधाम जिला के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छीरहा में आज दिनांक-04.11.2022 को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 तक कबीरधाम जिलाधीश जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह व जिला सेनानी नगर सेना कमांडेंट विजय तिर्की के मार्गदर्शन में नगर सेना के बाढ़ आपदा राहत दल के जवानों ने जिले में उपलब्ध समस्त बाढ़ सामग्री का परीक्षण एवं मॉक ड्रिल किया। जिसमें स्वयं जिलाधीश एवं पुलिस कप्तान के द्वारा उपस्थित होकर समस्त विभाग प्रमुखों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर मॉक ड्रिल का अवलोकन करते हुए बाढ़ आपदा एवं बचाव की टीम को स्वयं का बचाव करते हुए आपातकालीन सेवा कर समय में बेहतर प्रबंधन कर जोखिम में फंसे व्यक्तियों का जान बचाने के लिये हौसला अफजाई किया गया। इस दौरान बचाव दल के जवानों ने आपदा के समय डूबते हुए व्यक्ति को पानी के भीतर खोजने तथा सुरक्षा पूर्वक लाइव बोट तक लाकर सुरक्षित किनारे तक पहुंचाने तथा घरेलू उपकरणों से बचाव के उपाय का डेमो करके ग्राम वासियों को दिखाया गया। इसके साथ ही बचाव के दौरान उपयोग होने वाले सभी उपकरणों का डेमो भी किया गया। जिसमें सही तरीके से लाइफ जैकेट पहनना, डूबते व्यक्ति को तैराक द्वारा बचाए जाना, बोट के माध्यम से फंसे हुए व्यक्तियों को दूसरे सुरक्षित किनारे पर लाकर छोड़ना जिसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा प्राथमिक उपचार कर उपयुक्त पुलिस व्यवस्था के बीच उक्त घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने हेतु संपूर्ण कार्यवाही मॉक ड्रिल के माध्यम से की गई।

इसके अलावा जवानों ने परंपरागत तरीके से गांव में उपलब्ध घरेलू सामग्री से बचाव के उपकरण तैयार करने एवं बाढ़ के पानी से बचाने के तरीके भी बताएं जैसे घरेलू उपयोग में आने वाले बर्तन से तैयार उपकरण, टीना डब्बे से बनाए गए उपकरण से भी बाढ़ के समय बचने के उपाय डेमो देकर बताया गया।

मॉक ड्रिल के अवसर पर कबीरधाम जिले के जिलाधीश  जन्मेजय महोबे, पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह, नगर सेना कमांडेंट विजय कुमार तिर्की, संयुक्त कलेक्टर दीप्ति गोते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, एस.डी.एम. कवर्धा पी.सी. कोरी, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, सहायक उप. निरीक्षक गीतांजलि चौहान व नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगर सेना के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामवासी महिला पुरुष एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!