IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • बम्हनी चारभांटा, मुरमुंदा, पोंडी, दामापुर, उड़िया, गोटाटोला, वासड़ी, गैंदाटोला,  मुड़ीपार, उदयपुर एवं धोधा में होगी जूनियर इंजीनियर की पोस्टिंग
  • 04 जिले के 395 गांवों के किसानों एवं उपभोक्ताओं को मिलेगा इसका लाभ

राजनांदगांव, 31 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेष बघेल के मंषानुरूप स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी प्रबंधन द्वारा ग्रामीण अंचलों में विद्युत संबंधी कार्यो को सुगम एवं सरल बनाने के उद्देष्य से राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-चैकी जिलें में 11 नवीन विद्युत वितरण केन्द्रों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन 04 जिलों में खुलने वाले सभी वितरण केन्द्र कार्यालयों मेें जूनियर इंजीनियर सहित 18 कर्मचारियों की पोस्टिंग होगी। इसमें एक कार्यालय सहायक ग्रेड-3, दो एलए ग्रेड-2, एक टीए ग्रेड-2, बारह लाइन स्टाफ, तीन कर्मचारियों के साथ मेंटेनेंस गैंग और एक वाहन चालक की भी पदस्थापना की जायेगी। इससे किसानों एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी कार्यो का त्वरित निराकरण हो जायेगा।

इन नवीन विद्युत वितरण केन्द्रों के स्वीकृत हो जाने से लगभग 395 गांवो के किसानों एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने, उच्चदाब/निम्नदाब लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों में खराबी की षिकायतों, नया बिजली कनेक्षन सहित विद्युत संबंधी अन्य जरूरी कार्यो के लिए लंबी दूरी तय करना नहीें पडे़ेगा। कनिश्ठ अभियंता के कार्यालय खुलने से यहां बिजली बिल जमा करने हेतु काउंटर भी खुल जायेंगें। विद्युत संबंधी षिकायतों पर कनिश्ठ अभियंता कार्यालय से ही त्वरित कार्यवाही होगी। इनके षुरू हो जाने से निकटतम दूरी पर ही किसानों एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।
राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य  अभियंता   श्री टी.के. मेश्राम ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्र के अन्तर्गत राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-चैकी जिले के ग्राम बम्हनी चारभांटा, मुरमुंदा, पोंडी, दामापुर, उड़िया, गोटाटोला, वासड़ी, गैंदाटोला, मुड़ीपार, उदयपुर एवं धोधा में नवीन विद्युत वितरण केन्द्र कार्यालयों के स्वीकृत हो जाने से 395 गांवो के लगभग 68 हजार 514 उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी कार्यो का निराकरण हो जायेगा।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!