IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 30.08.2022 को जरिये मोबाईल पुलिस चौकी सुरगी में सूचना मिली कि, एक व्यक्ति गिरधर निषाद का खेत मेड़ जामुन पेड़ के पास नदी किनारे ग्राम मोखला में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, सूचना तस्दीक हेतु चौकी सुरगी स्टाफ घटना स्थल पहुंचे जहां प्रार्थी खोमलाल महार पिता जगदीश महार उम्र 60 वर्ष साकिन मोखला से पूछताछ किया गया, जो मृतक के शव को आकाश रंगारी पिता हेमराज रंगारी उम्र 27 वर्ष करीबन निवासी वार्ड नं0 34 संतोषी नगर लखोली, थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव के रूप में पहचान किया एवं अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक के चेहरे, गर्दन, पीठ व पेट में चाकू जैसे वस्तु से मारकर हत्या करना बताया, जिस पर थाना बसंतपुर में विरूध्द अपराध क्रमांक 625/2022 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के दिषा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव (भा0पु0से0) गौरव राय के मार्गदर्शन पर थाना बसंतपुर प्रभारी सी.आर. चन्द्रा के नेतृत्व में पुलिस चौकी सुरगी से एक टीम आरोपी के पतासाजी हेतु गठित किया गया। जिनके लगन एवं कड़ी मेहनत से कार्य करने के दौरान मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07-बीजे-2804 में लखोली संतोषी नगर राजनांदगांव निवासी ओमप्रकाश साहू उर्फ गुड्डा एवं रामखिलावन साहू उर्फ खिल्लू घटना दिनांक को घटनास्थल के आसपास दिखना पता चला। संदेहियो की पतासाजी हेतु मुखबीर तैनात किया गया था, मुखबीर की सूचना पर संदेही ओमप्रकाश साहू उर्फ गुड्डा एवं रामखिलावन साहू उर्फ खिल्लू को ग्राम जंगलेसर व मोखला के बीच घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को लेने आने के दौरान पकड़कर पूछताछ किया गया जो बताये कि, घटना दिनांक को तीनो मोहारा भट्ठी राजनांदगांव से शराब लेकर मोटर सायकल में बैठकर ग्राम मोखला शिवनाथ नदी के किनारे खेत मेड़ के पास बैठकर शराब पीये एवं शराब पीने के बाद मृतक आकाश रंगारी के द्वारा और शराब मंगवाओ शराब पीना है कहकर वाद-विवाद कर लड़ाई झगड़ा करने लगा, जिससे ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा साहू ने आवेश में आकर अपने भाई रामखिलावन उर्फ खिल्लू को आज इसको जान से मार देगें कहकर दोनों हाथ को पकड़ने कहा और ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा साहू ने अपने पास रखे धारदार चाकू से ताबड़तोड़ मृतक के चेहरे, गर्दन, पीठ व पेट में मारकर हत्या करना कबूल किये एवं पकडे़ जाने के डर से घटना में प्रयुक्त चाकू को नदी के किनारे झाड़ियों में एवं मोटर सायकल को ग्राम मोखला के शमशान घाट के पास छुपाना बताये। आरोपीगण के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर सायकल जप्त किया गया एवं विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा, प्रभारी अधिकारी चौकी सुरगी सउनि अनिल गहिन, प्र0आर0 शिशुपाल भालाधरे, तोरण पटेल, लोकनाथ वर्मा, मुरारी पटेल, आरक्षक वेदप्रकाश रत्नाकर, चन्द्रकांत यादव, दुष्यंत राणा, राकेश वर्मा का कार्य विशेष सराहनीय रहा।

आरोपी का नाम व पता –
01. ओमप्रकाश साहू उर्फ गुड्डा पिता ईश्‍वर लाल साहू उम्र 29 वर्ष साकिन लखोली संतोषी नगर वार्ड नं0 43 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
02. रामखिलावन साहू उर्फ खिल्लू पिता विष्णु प्रसाद साहू उम्र 26 वर्ष साकिन लखोली संतोषी नगर वार्ड नं0 43 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
हालपता – पावर हाउस श्याम नगर कैम्प-02 वार्ड नं0 36 थाना छावनी जिला दुर्ग

error: Content is protected !!