IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*अपने जन्म दिवस पर पौधे लगाकर उस वृक्ष का जन्म दिवस मनायें-पं गिरधर शर्मा*

बिलासपुर/कवर्धा। जंगल मितान कल्याण संस्था बिलासपुर छत्तीसगढ़ के 29 वर्ष पूर्ण होने पर आज 30 अगस्त मंगलवार को विकास नगर 27 खोली स्थित उद्यान में उनतीस वर्ष पूर्व लगाये गये वटवृक्ष का पूजन चंदन आरती कर एवं पर्यावरण शुद्धि हेतु हवन अनुष्ठान कर जन्मदिन मनाया गया । आज तीजा पर्व को देखते हुये आज महान तपस्वीय, कथा वाचक, कवि, साहित्यकार, समाज सेवक, रुद्राक्ष मनीषी पं. गिरधर शर्मा ने समाज के प्रत्येक व्यक्तियों से अपील की है कि वो पर्यावरण व अपने जीवन को सुरक्षित रखने हेतु अपने जन्म दिवस पर कम से कम एक पौधा लगाने की बात कही । संस्था के अध्यक्ष पूर्व पार्षद अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी ने बतलाया कि लगातार 29 वर्षों से जंगल मितान संस्था नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अपना योग्य दान दे रही है ।हमे कहने में गौरव है कि आज तक संस्था ने हज़ारों वृक्ष लगाये है जो आज पेड़ बन प्राणवायु व पर्यावरण की रक्षा कर रहे है ।उन्होंने बतलाया कि आज से उनतीस वर्ष पूर्व 30/8/1994 को तत्कालीन सीपत विधायक,अध्यक्ष म प्र कांग्रेस सेवादल चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने वटवृक्ष लगाया लगाया था ।उनसे प्रेरणा लेकर जंगल मितान संस्था छत्तीसगढ़ लगातार पौधा रोपण करते आ रही है ।उनको यह वटवृक्ष उनके मित्र अमित तिवारी ने दिया था । आज विख्यात भागवत आचार्य डॉ गिरधर शर्मा जिन्हें हम रुद्राक्ष पुरुष भी कहते है उन्होंने संस्था को पाँच रुद्राक्ष के पौधें चन्द्र प्रकाश बाजपेयी के जन्म दिवस पर देने का संकल्प लिया है । आचार्यश्री ने ही पूजन हवन अनुष्ठान करा श्री बाजपेयी को आशीर्वाद दिया ।
अ भा सेवादल वेस्ट ज़ोन प्रभारी,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने अखिलेश की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनके पर्यावरण योगदान से हम सबो को सीखने की ज़रूरत बतलायी ।उन्होंने बतलाया कि वटवृक्ष लगाने के दिवस 30 अगस्त 1994 से वो अपना जन्म दिवस प्रत्येक वर्ष इस वृक्ष की पूजा आराधना हवन कर मनाते चले आ रहें है
ज्ञात हो इस बगिया में 1994 से अब तक प्रमुखों में सर्वश्री बलराम जाखड,हरीश रावत,अनिल शास्त्री,मोहसीना किदवई,अर्जुन सिंह,दिग्विजय सिंह,कमल नाथ,अजीत जोगी,राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला,बी आर यादव,डॉ चरण दास महंत,अमर अग्रवाल,बद्रीधर दीवान,भूपेश बघेल,टी एस सिंहदेव,बैजनाथ चंद्राकर,डॉ विनय पाठक,डॉ सोम यादव,किशोर राय,श्रीमती वाणी राव,अशोक पिंगले,अशोक अग्रवाल,ठाकुर धर्मजीत सिंह,शेलेश पाण्डेय,श्रीमती रश्मि सिंह,विजय पांडेय,राजेश पाण्डेय,अटल श्रीवास्तव,रविंद्र सिंह,अरुण तिवारी,विजय केशरवानी,डॉ अजय पाठक ,मनीष दत्त,डॉ विजय सिन्हा,डॉ देवेन्द्र सिंग ,रामशरण यादव,अरुण सिंह चौहान,,प्रमोद नायक,नरेन्द्र बोलर,राजेन्द्र धीवर,रमेश कौशिक सहित वरिष्ट नेता गण,आइ ए एस ,आइ पी एस,वन विभाग,चिकित्सक,शिक्षाविद,पत्रकार,साहित्यकार,समाज सेवकों ने पौधा रोपा है ।


भारत स्काउट एवं गाइड के प्रान्तीय पदाधिकारी सी एल चंद्राकर,भूपेन्द्र शर्मा,विजय यादव ने स्कार्फ़ गुलदस्ते से चन्द्र प्रकाश बाजपेयी का स्वागत किया ।
उक्त अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों में सर्वश्री पं गिरधर शर्मा,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी.डॉक्टर उषा किरण बाजपेयी,गंगा राम लास्कर,ब्रिजेश साहू,अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी.अन्नपूर्णा ध्रुव,अम्बिका भारती,संध्या राव,उत्तरा सक्सेना,माही पाल, मनीषा श्रीवास,कमल डुसेजा.राजू सूर्यवंशी.महेश शर्मा,सौरभ प्रताप सिंह,मनहरण पुरी गोस्वामी,मनोज ठाकुर,भूपेन्द्र शर्मा,सी एल चंद्राकर,विजय यादव,राज कुमार बंजारे,बंटी नारंगपूना कश्यप,गप्पू सिंह,राम नारायण पटेल सहित काफ़ी लोग उपस्थित थे ।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!