IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

भिलाई 26 अगस्त 2022। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय टैलेंट हंट शो’ यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में कराया गया। इस कार्यक्रम के ज़रिये युवाओं की प्रतिभाओं को नयी उड़ान देने के लिए विश्वविद्यालय से बहार के स्कूल, कॉलेजों के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रमों में संगीत, गायन, नृत्य, कहानी सुनाना, भाषण, पैंटोमाइम, बैंड प्रदर्शन और कोरस आदि को शामिल किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी के कुलपति एल.एस. निगम सर ने समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विवि परिसर में होते रहने चाहिए ताकि छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए नए अवसर मिल सके। निर्णयक मण्डली के रूप में कुलसचिव श्री पी. के. मिश्रा, उपकुलसचिव डॉ. विनय पीताम्बरन एवं शोध विभाग के निदेशक प्रो. (डॉ.) रवि श्रीवास्तव उपस्थित रहें। कार्यक्रम को संचालित कराने में डॉ. नेहा सोनी, सहायक प्रोफेसर निकिता उपाध्याय, डॉ. प्रतिभा बारीक एवं डॉ. वैभव सोनी की भूमिका अहम रही. इस समारोह में गणमान्य अतिथि, कुलीन अभिभावक एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं भारी तादाद में शामिल हुए।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!