IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कलेक्टर ने बोडला में वनांचल क्षेत्रों में संचालित गोठान, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया

कलेक्टर ने बोडला विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्रों का निरीक्षण कर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वन और उनके प्रगति की जानकारी ली

कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिले के बैगा एवं आदिवासी बाहूल बोडला विकासखण्ड के सुदूर एवं दुर्मग पहाड़ियों के उपर ग्राम घानीखुटा, कोयलारझोरी, खारा सहित अन्य वनांचल ग्रामों में संचालित स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत संचालित गोठानों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों और गौठानों में काम कर रही महिला स्व सहायता समूहों से चर्चा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन और उनके जमीनी वास्तविकता की जानकारी ली। कलेक्टर ने वनांचल क्षेत्र में संचालित हेल्थ वेलनेस सेंटर और गिरदावरी के कार्यों का भी अवलोकन किया और राजस्व अमले को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान बोडला एसडीएम पीसी कोरी, जनपद सीईओ केशव वर्मा सहित जनपद पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर महोबे ने वनांचल के खारा में सुराजी गांव योजना के तहत संचालित गौठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां गोधन न्याय योजना के तहत हो रही गोबर खरीदी और जैविक खाद वर्मी कंपोस्ट निर्माण की जानकारी ली तथा वहां संचालित आजीविका के गतिविधियों के कामों का भी अवलोकन किया। गौठान में काम कर रही जय मां शीतला महिला स्वसहायता समूहों के सदस्यों ने बताया कि गौधन न्याय योजना से हम जैसे ग्रामीण महिलाओं की जीवन की दशा और दिशा ही बदल दी है। योजना शुरू होने से ग्रामीण महिलाओं के लिए गांव में ही रोजगार का साधन उपलब्ध हो पाया है और अजीविका के अनेक गतिविधियों से जुड़ने और आर्थिक लाभ के अवसर भी मिल रहे है। गोधन न्याय योजना के तहत इस समूह को अब तक 1 लाख 74 हजार रूपए की आर्थिक लाभ मिला है। कलेक्टर ने महिला स्वसहायता समूहों की सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में इस गौठान में समूह के अजीविका के लिए और भी अवसर मिलेगे। अजीविका केन्द्र के रूप में विकसित करते हुए यहां मिनी राईसमिल भी शीघ्र संचालित होने की जानकारी दी गई।
कलेक्टर को यहा अवगत कराया गया कि इस गौठान में सामुदायिक बाड़ी भी विकसित किया गया है। कलेक्टर ने सामुदायिक बाडी का भी निरीक्षण किया। सामुदायिक बाड़ी में कुल आठ एकड़ जमीन है, जिसमें हल्दी का फसल लगाया गया है। साथ ही निंबू के पौधे भी रोपण किया है। समूह की महिलाओं ने अरदक और अरबी की खेती के लिए इच्छा जाहिर की है। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी के समूह के मांगों के आधार पर बीज उपलबध कराने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने आंगानबाड़ी और स्कूलों में पोषण बाड़ी विकसित करने करने के निर्देश दिए

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने घानीखुंटा और कोयलारझोरी में संचालित प्राथमिक स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां दर्ज बच्चों की संख्या तथा शिशुवती माताओं तथा गर्भवती माताओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। घानीखुंटा में बताया गया कि यहां एक भी एनिमिक पीड़ित महिला एवं गंभीर कुपोषित बच्चें नहीं है। बच्चों तथा शिशुवती माताओं के मिलने वाली पोषण आहार रेडीटूईट की वितरण की पूरी जानकारी ली तथा समय-समय पर यहां अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण तथा उनके द्वारा टीप किए गए निरीक्षण पंजी का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था की पूरी जानकारी ली। कलेक्टर ने कोयलारझोरी में अतिरिक्त भवन में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कोयलारझोरी में प्राथमिक स्कूल भवन का मरम्मत करने तथा धानीखुंटा प्राथमिक स्कूल में बिजली संप्लाई के कार्यों को ठीक करने करने के निर्देश दिए। रानीगुड़ा में नए आंगनबाड़ी भवन बनाने की मांग की गई। कलेक्टर ने आंगनाबाड़ी तथा स्कूल भवनों का निरीक्षण करते हुए वहां मध्यान्ह भोजन के क्रियान्वयन की जानकारी ली तथा क्षेत्र के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवनों के आसपास पोषणबाड़ी विकसित करने के निर्देश दिए।

वनांचल ग्राम कोयलारझोरी में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता अधिक

कलेक्टर महोबे ने बोडला विकासखण्ड के वनांचल ग्राम कोयलारझोरी में संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान वहां उपलब्ध जैनरिक दवाईयां की उपलब्धता तथा संस्थान की साफ-सफाई व्यवस्था की देखी। कलेक्टर ने कोविड कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम व नियत्रंण के लिए लगाई जा रही कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली। इस वनांचल ग्राम में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता अधिक देखी गई। यहां पदस्थ स्टाफ नर्स मयूरा मरकाम ने बताया कि अब तक इस गांव में कोविड के प्रथम डोज 2403 लोगों ने लगाई गई है। दूसरा डोज 2113 लोगों ने लगाई हैं। बूस्टरडोज 827 लोगो को लगाया है। यहां बताया गया कि इस उपस्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत 45 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया है, तथा सभी को समयानुसार स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य वर्धन दवाईया भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!