*कबीरधाम पुलिस के द्वारा संचालित ग्राम खेल समिति में ग्रामवासी युवा खिलाड़ियों ने दिखाई रुचि।*
*15 अगस्त के अवसर पर पुलिस ग्राम खेल समिति द्वारा गाँव गाँव में किया गया ध्वजारोहण एवं विभिन्न खेलों का आयोजन।*
*पुलिस ग्राम खेल समिति से जुड़े ग्रामीण युवा खिलाड़ियों के उत्साह को देख अन्य ग्राम वासी युवा खिलाड़ी भी दिखा रहे विशेष रूचि।*
*वनांचल क्षेत्र के ग्रामवासी युवा खिलाड़ियों के द्वारा अपने गाँव के युवा खिलाड़ियों को पुलिस ग्राम खेल समिति में जोड़ने संबंधित थानों में भेजा जा रहा है आवेदन।*
*नवीन ग्रामों को पुलिस ग्राम खेल समिति में जोड़ने की कार्यवाही लगातार जारी।*
कवर्धा। कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेश सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में दिनांक-12.08.2022 को जिले में स्थित पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम से पुलिस ग्राम खेल समिति के गठन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके शुभारंभ के अवसर पर पुलिस उप. महानिरीक्षक राजनांदगांव राम गोपाल गर्ग स्वयं मुख्य रूप में उपस्थित होकर कबीरधाम जिले के कुल 140 गाँव की टीम को ग्राम खेल समिति से जोड़कर वीर सावरकर भवन में सामूहिक भोज के दौरान सम्मान पूर्वक वनांचल ग्राम वासियों एवं युवाओं तथा खिलाड़ियों को भोजन परोस कर खिलाया गया तथा स्वयं उनके बीच बैठकर भोजन भी किए थे।
*”ग्राम खेल समिति” के संबंध में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जानकारी दिया गया,* कि वनांचल क्षेत्र के ग्रामों के युवाओं को खेल के माध्यम से पुलिस के साथ जोड़ने के लिये “ग्राम खेल समिति” का गठन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राम के युवाओं में खेल गतिविधियों को संचालित कर ग्रामीण अंचल की समस्याओं से पुलिस का सीधा संबंध स्थापित करना है। खेल खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल देखने वाले लोगों को भी आपस में जोड़ता है, खिलाड़ी हमेशा खेल भावना का परिचय देते हुए जीत हो या हार उसे आसानी से स्वीकार करते हैं। जीत पर अत्यधिक प्रसन्न ना होकर हार होने पर पुनहः खेल के मैदान में कड़ी मेहनत कर जीतने का प्रयत्न करते हैं। जो सभी को प्रेरित करती है की हमें आपसी भाईचारा और क्षेत्र में किसी भी परिस्थिति में आपसी एकता बनाए रखना चाहिए। पुलिस के द्वारा ग्राम खेल समिति के गठन से निश्चित ही ग्रामीण अंचल में होने वाली विभिन्न समस्याओं से सीधे-सीधे अवगत होकर उनका यथासंभव निराकरण जल्द से जल्द कराने में आसानी होगी। जिससे पुलिस और जनता का संबंध और भी बेहतर होगा, साथ साथ क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर जल्द से जल्द लगाम लगाकर ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों को असामाजिक तत्वों से पूर्णता मुक्त करने में आसानी होगी तथा शासन प्रशासन के द्वारा जो भी नई योजनाएं लागू की जाती है। उसकी जानकारी हर एक ग्राम वासी तक पहुंचाने में भी आसानी होगी, साथ ही बहुत से ग्राम में जो अनगिनत प्रतिभावान खिलाड़ी एवं अन्य कलाओं में निपुण युवक वर्ग छुपे हुए हैं। उन्हें एक उचित प्लेटफॉर्म देकर उनकी क्षमता को और भी अधिक बढ़ाकर एक निश्चित मंजिल तक पहुंचाया जाएगा। जिससे ना केवल ग्राम का बल्कि शहर और राज्य का भी नाम गौरवान्वित होगा कहा गया।
*जिले के कुल 140 गाँव के युवा खिलाड़ियों की टीम को पुलिस ग्राम खेल समिति में शामिल कर 15 अगस्त में गांँव के स्वच्छ स्थान पर ध्वजारोहण हेतु ध्वज, मिष्ठान एवं खेल खेलने हेतु खेल किट व अन्य खेल सामग्री का वितरण किया गया था।* जिसमें विशेष रूचि दिखाते हुए विभिन्न ग्राम के पुलिस ग्राम खेल समिति के खिलाड़ी सदस्यों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ध्वजारोहण कर उपस्थित ग्रामवासियों को मिष्ठान का वितरण कर आपसी भाईचारा को बनाए रखने की पहल की जा रही है, साथ ही कबीरधाम पुलिस द्वारा प्रदान किए गए खेल किट को पहनकर गाँव के मैदान में विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया उक्त आयोजन में समस्त ग्रामवासी भी सम्मिलित होकर जमकर खेल का आनंद उठाए।
*”पुलिस ग्राम खेल समिति से जुड़े टीम” को देख आसपास के गाँव में भी पुलिस ग्राम खेल समिति से जुड़ने का दिखा उत्साह* अन्य आसपास के ग्राम में रहने वाले ग्रामवासी खिलाड़ियों के द्वारा भी अपने गाँव को पुलिस ग्राम खेल समिति से जोड़ने हेतु संबंधित थानों में लगातार आवेदन भेजा जा रहा है। जिनका विशेष तौर पर सम्मान करते हुए उन सभी गाँव को पुलिस ग्राम खेल समिति में जोड़ने की कार्यवाही लगातार जारी है।

Bureau Chief kawardha