IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

ग्राम पंचायत रौहा के सरपंच द्वारा स्वयं उपस्थित होकर करा रहे है जर्जर सड़क का मरम्मत

कवर्धा। पंडरिया विकासखंड से लगे हुए कुछ ही दूर स्थित ग्राम पंचायत रौहा के सरपंच सुमन नवीन के द्वारा स्वयं उपस्थित होकर जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य करवा रहे हैं। देश को आजाद हुए आज 75 साल होने को है लेकिन अभी तक ग्राम में सीसी रोड का निर्माण नहीं हो पाया है। ग्राम वासियों की सबसे बड़ी समस्या सड़क की है, विधायक ममता चंद्राकर को ग्रामवासी एवं सरपंच के द्वारा लगातार ग्राम की समस्या को अवगत कराया गया है। कुछ महीना पहले ग्राम वासियो को जानकारी मिला था, की ग्राम में 63 लाख रु का सी.सी रोड हेतु स्वीकृति मिली है। लेकिन अभी तक इसका कोई अता पता नहीं है। ग्राम के कुछ- कुछ जगह इतना जर्जर है कि सरपंच को स्वयं उपस्थित होकर कार्य मरम्मत कार्य करवाना पड़ रहा है। ग्राम की सड़क मैं कीचड़ इस प्रकार फैला था कि चलना तक मुश्किल हो रहा था। ग्राम के स्कूलों में दो से तीन ग्रामों के बच्चे स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते हैं ,मार्ग में कीचड़ और गड्ढों में पानी होने की वजह से बच्चों को आवागमन में समस्या हो रही थी, जिसकी जानकारी मिलते ही सरपंच सुमन नवीन के द्वारा जीरो गिट्टी मंगाकर बहुत ज्यादा समस्याएं जगहों पर मरम्मत करवाया गया है। और ग्राम वासियों को कहा है कि बहुत जल्द ग्राम वासियों को साथ लेकर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर से मुलाकात करेंगे, जिससे रोड का निर्माण हो सके और स्कूली बच्चे को व ग्राम वासियों को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े। सरपंच सुमन नवीन का देवर रवि (एडवर्ट )का कहना है कि हम इस समस्या को हम भला भाती समझते हैं क्योंकि मेरा बचपन इसी ग्राम में खेले कुदत्ते बड़ा हुआ हूं और जितना भी ग्राम में मुख्य समस्याएं हैं उसको जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगे जिससे ग्रामीणों को समस्या में निजात मिल सके।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!