IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

दिग्विजय महाविद्यालय में कोविड-19 टीकाकरण व आयुष्मान कार्ड शिविर के प्रथम दिवस में बने 35 आयुष्मान कार्ड एवं 120 टीकाकरण

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ.के.एल. टांडेकर के निर्देेशन में स्वास्थ्य विभाग एवं एन.एस.एस./रेडक्रास/रेड रिबन के तत्वावधान में दो दिवसीय  कोविड-19 टीकाकरण (प्रथम/द्वितीय /बुस्टर डोज) एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के प्रथम दिवस 20 जुलाई 2022 को महाविद्यालय के लगभग 119 अधिकारियों/कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने शिविर में पहुंचकर कोविड-19 टीकाकरण (प्रथम/द्वितीय /बुस्टर डोज) लगवाया एवं लगभग 33 अधिकारियों/कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया। द्वितीय दिवस हेतु भी कोविड-19 टीकाकरण एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु शिविर लगाया जाएगा। जिसके लिए दिग्विजय महाविद्यालय के साथ-साथ शासकीय कमला देवी महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव एवं शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि वे अधिक-अधिक से संख्या में पहुंचकर दिग्विजय महाविद्यालय में शिविर का लाभ उठाए।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!