IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

भू-अर्जन के प्रकरणों में अवार्ड पारित होने के बाद राशि वितरण एवं रिकार्ड दुरूस्तीकरण का कार्य शीघ्रता से… कलेक्टर ने प्रशासनिक कसावट लाने एसडीएम कार्यालय डोंगरगांव एवं अंबागढ़ चौकी विकासखंड में तहसीलदार कार्यालय का किया निरीक्षण

  • जनचौपाल में जाति प्रमाण पत्र एवं ऋण पुस्तिका वितरित करने के दिए निर्देश
  • कार्यालय में साफ-सफाई तथा रिकार्ड व्यवस्थित एवं संधारित करने कहा

राजनांदगांव 18 जुलाई 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज प्रशासनिक कसावट लाने के लिए एसडीएम कार्यालय डोंगरगांव एवं अंबागढ़ चौकी विकासखंड में तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। एसडीएम कार्यालय में उन्होंने मंगलवार को आयोजित होने वाले जनचौपाल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनसामान्य को 10 जाति प्रमाण पत्र एवं ऋण पुस्तिका अवश्य वितरित करें। जनसामान्य की सुविधा के लिए प्रत्येक सप्ताह के प्रति मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक जनचौपाल का आयोजन नियमित रूप से करने तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रीडर, आवक-जावक कक्ष, भू-अर्जन शाखा, खाद्य शाखा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि भू-अर्जन के ऐसे प्रकरण जिनमें अवार्ड पारित हो गया है वहां राशि वितरण का कार्य करते हुए रिकार्ड दुरूस्तीकरण का कार्य शीघ्रता से करें। उन्होंने एसडीएम को सभी पटवारी को बुलाकर रिकार्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई तथा रिकार्ड व्यवस्थित एवं संधारित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि जनसामान्य को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। उनकी समस्याओं का शीघ्रतापूर्वक निराकरण करें।

गौरतलब है कि कलेक्टर द्वारा प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को शासकीय कार्यालयों में चलाये जा रहे साफ-सफाई अभियान का यहां असर दिखाई दिया। कलेक्टर ने कहा कि कार्यालयों में नियमित रूप से साफ-सफाई होनी चाहिए। उन्होंने कार्यालय में रिकार्ड को सुरक्षित रखने के लिए कहा। कलेक्टर ने अंबागढ़ चौकी विकासखंड में तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां नामांकन, सीमांकन, बंटवारा एवं अन्य प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने तहसीलदार को प्रथम पाली में कार्यालय में उपस्थित रहने तथा द्वितीय पाली में दौरा करने के लिए कहा। उन्होंने रिकार्ड रूम, नायब तहसीलदार कक्ष, उप पंजीयक कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री ललितादित्य नीलम, एसडीएम श्री सुनील नायक, जनपद सीईओ श्री चुरेन्द्र, जनपद सीईओ श्री नवीन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!