IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

शिक्षा विकास का मुख्य मार्ग है, यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी – पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह

विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को किया धन्यवाद ज्ञापित

अतिनक्सल प्रभावित, वनांचल के गांवों में शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को पुलिस अधिक्षक ने शिक्षा से जोड़ा- ईतवारी मछिया

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस द्वारा वर्ष 2018 से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अतिनक्सल प्रभावित, वनांचल के गांवों में शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थियों को ओपन परीक्षा का फार्म भी भरवाया जा रहा है। वर्ष 2018 से अब तक कबीरधाम पुलिस द्वारा 08 अस्थाई स्कूल कक्षा पहली से पांचवी तक लगभग 700 विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रेरित और विशेष बैगा जनजाति के लगभग 100, अन्य समाज के 170 विद्यार्थियों को ओपन परीक्षा का फार्म भरवाकर उनकी आर्थिक मदद कर संपूर्ण खर्च कबीरधाम पुलिस द्वारा उठाया गया और शत-प्रतिशत परिणाम रहा। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशानुसार वनांचल के विद्यार्थियों को कोंचिग और परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए वाहन का सुविधा भी मुहैया कराया गया था। जिसका सफल परिणाम आज देखने को मिल रहा है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम पुलिस के सहयोग से ओपन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं, बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष  इतवारी बैगा, बलराम बैगा, केवल सिंह मेरावी, श्रवण सहित वनांचल के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह से भेंट मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

वनांचल वासियों ने कहा कि कबीरधाम जिले के वनांचल एवं अति पिछड़े क्षेत्र के विशेष जनजाति बैगा विद्यार्थियों जो आर्थिक रूप कमजोर होने के कारण शिक्षा से वंचित थे, वनांचलवासियों ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसपी डॉ. सिंह को बताया कि आपने 8 अस्थाई स्कूल क्रमशः सौरू, पंठरीपथरा, बंदूककुंदा, झुरगीदादर, सुरूतिया, मांदीभाठा, तेंदूपड़ाव और बगईपहाड़ के लगभग 2018 से लेकर अब तक कक्षा पहली से पांचवी तक लगभग 700 विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर संपूर्ण खर्च आपके द्वारा उठाया गया और शत-प्रतिशत परिणाम रहा। उन्होंने बताया कि ओपन परीक्षा के माध्यम से विशेष बैगा जनजाति के लगभग 100 विद्यार्थियों को फार्म भरवाकर उनकी आर्थिक मदद कर उनका सहयोग किया। जिसका परिणाम भी उत्कृष्ट रहा। इसके अतिरिक्त वनांचल क्षेत्र में अन्य समाज के लगभग 170 विद्यार्थियों को भी शिक्षा देने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहा। बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री इतवारी बैगा ने समस्त बैगा समाज की ओर से पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह के नेक कार्य से प्रफुल्लित है और हम आपकों ध्यन्यवाद ज्ञापित करते है।
पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग की यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। पुलिस विभाग द्वारा जिला स्तर पर निःशुल्क कोचिंग भी दी जा रही है। उन्होने कहा कि शिक्षा विकास के मुख्य मार्ग है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम संचालित है। युवाओं को आगे बढ़कर लाभ लेना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कबीरधाम पुलिस द्वारा अति नक्सल प्रभावित गांवों के शिक्षा से वंचित युवाओं को जोड़कर मिशाल पेश की है। सामुदायिक पुलिसिंग एवं जन विश्वास योजना को मूर्त रूप देते हुवे क्षेत्र के कई बच्चे पाचवीं, दसवीं पास करने के बाद पांच-छह साल तक पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों के लिए कोचिंग की व्यवस्था कबीरधाम पुलिस द्वारा की गई है। ऐसे बच्चों के लिए किताब व गाइड की सुविधा दी गई और ओपन परीक्षा में बैठाया गया।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!