मानिकपुरी (पनिका) समाज ब्लॉक स्तरीय सहसपुर लोहारा इकाई युवा प्रकोष्ठ का गठन-
कवर्धा। गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर सद्गुरु कबीर साहब के असीम कृपा से 13 जुलाई बुधवार को साहू भवन सहसपुर लोहारा में समस्त पार बैठक के युवकों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों साथ ही सभी बैठक प्रमुखों के उपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से गुरूमहिमा पाठ से हुआ। ततपश्चात सद्गुरु कबीर साहब के चरण कमल में फूल-पान अर्पित कर पूजा अर्चना हुई। ब्लॉक पदाधिकारियों एवं बैठक प्रमुखों को मंचासीन किये, साथ ही 5 निर्यायक मंडल को भी मंचासीन किये गए। सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत -सत्कार युवाओं के द्वारा किया गया। कार्तिकदास मानिकपुरी के द्वारा निर्वाचन सम्बंधित नियम से सबको अवगत कराया। ततपश्चात नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुआ। नामांकन एवं फार्म जमा करने के लिए निर्णायक मंडल द्वारा 1:30 से 3 बजे तक समय निर्धारित किया गया था। नामांकन दाखिल करने के लिए सर्वसम्मति से अमानत राशि अध्यक्ष पद हेतु 1100, सचिव पद हेतु 900, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु 700-700 रुपये की राशि तय किये गए थे।
इसी तारतम्य में ब्लॉक युवा अध्यक्ष के लिए फार्म रामू दास मानिकपुरी ग्राम कारेसरा, सचिव पद के लिए सुरेश दास मानिकपुरी ग्राम जुनवानी जंगल, उपाध्यक्ष पद के कमलेश दास मानिकपुरी ग्राम गौरमाटी एवं कोषाध्यक्ष पद के प्रदीप दास मानिकपुरी ग्राम नरोधी ने अमानत राशि जमा कर लिये। अभ्यर्थियों द्वारा अपने प्रस्तावक के साथ समयावधि में निर्णायक मंडल के पास फार्म जमा किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा फार्म का जाँच कर सभी का सही होना पाया। चारों पद के लिए एक-एक फार्म जमा हुवे अतः सभी अभ्यर्थियों को निर्विरोध विजयी घोषित किए। जिसकी घोषणा प्रमुख सियान परमेश्वर दास मानिकपुरी ग्राम चंदेनी के द्वारा निर्यायक मंडल के सहमति के पश्चात हुई। विजयी अभ्यर्थियों को उपस्थित सियानों के द्वारा तिलक लगाकर एवं फूल माला- पगड़ी पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किये। सभी युवा साथियों ने भी हर्षोल्लास के साथ चयनित युवाओं का आत्मिक स्वागत किये।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष फागूदास , ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रकाश दास, ब्लॉक सचिव मनबोध दास , ब्लॉक कोषाध्यक्ष दिलीप दास , ब्लॉक सरंक्षक बिसाहू दास , प्रमुख सियान परेश्वर दास, हरिहर दास, खम्हन दास , अमर दास , श्याम दास, दयाल दास , हीरा दास , रूपदास , अँजोर दास, संतोष दास , डिगम्बर दास , मोती दास, केशव दास , नारायण दास, तिलक दास जी एवं शरद बांगली ( जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि) ने अपना सुझाव एवं आशीर्वचन प्रदान किये। चयनित युवावों ने भी उपस्थित जनसमुदाय के बीच समाज के समग्र विकास के लिए अपना-अपना विचार रखें। संध्या बेला में सद्गुरु कबीर साहब की संगीतमय संध्या आरती हुई। भोजन भंडारा का भी व्यवस्था समस्त युवाओं के सहयोग से रखा गया था।
कार्यक्रम के सफल संचालन देवदास एवं कार्तिक दास द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सहसपुर लोहारा ब्लॉक के समस्त युवाओं के पूर्ण समर्पण, मेहनत एवं सहयोग से हुआ।

Bureau Chief kawardha