IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय का प्रथम बैच दीक्षांत समारोह संपन्न

राजनांदगांव 11 जुलाई 2022। भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में प्रथम बैच (पायोनियर बैच) बैच-2014 का दीक्षांत समारोह स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न। जिसमें राजनांदगंाव मेंडिकल कॉलेज के प्रथम डीन तथा भूतपूर्व डीएमई डॉ. आरके सिंह विशिष्ट अतिथि थे। मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रेणुका गहिने एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी कार्यक्रम में उपस्थिति रहे। बैच 2014 ने 2020 में इंटर्नशिप पूर्ण की थी उनका दीक्षांत समारोह 2020 में ही आयोजित होना था परंतु कोरोना महामारी के कारण आयोजन नहीं हो पाया, इसलिए दीक्षांत समारोह का आयोजन 10 जुलाई 2022 को किया गया। इस कार्यक्रम में सभी डॉक्टर्स के माता-पिता भी सम्मिलित हुए। यह क्षण उनके लिए गौरवशाली क्षण था।

स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने अमृतसर में रहने के कारण वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी को संबोधित किया। उन्होंने सभी डॉक्टर्स एवं उनके माता-पिता को दीक्षांत समारोह के अवसर पर बधाई दी तथा कोरोनाकाल में सभी डॉक्टर्स के अमूल्य योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर समाज के लिए महत्वपूर्ण हैं। डॉक्टर पूरे समर्पण एवं निष्ठा के साथ मरीजों का इलाज करते हैं। उन्होंने भूवपूर्व डीएमई डॉ. आरके सिंह की भी प्रशंसा की और कहा कि डॉ. आरके सिंह ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के प्रथम डीन के रूप में कॉलेज को मान्यता दिलाकर बेहद कम समय में कॉलेज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दी है। उनके इस सफलतापूर्ण किए गये कार्य को देखते हुए उन्हें बाद में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसे भी उन्होंने अच्छे ढंग से निभाया। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी डॉक्टर्स को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

डॉ. आरके सिंह ने कार्यक्रम को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्रारंभिक वर्षों में कॉलेज तथा हॉस्पिटल का मूल भवन नहीं होने के कारण सुविधाओं के अभाव पढ़ाई की और कॉलेज में सकारात्मक वातावरण बनाया हैं और अच्छी परंपराएं प्रचलन में दी है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अपने कार्यकाल तथा उनसे जुड़े किस्सों को भी याद किया तथा सभी डाक्टर्स एवं उनके माता-पिता को भी बधाई दी। डॉ. आरके सिंह ने भी अपने संबोधन में विद्यार्थियों के समस्याओं का समाधान करने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए डॉ. मिथलेश चौधरी की प्रशंसा की।

मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रेणुका गहिने ने कहा कि उन्होंने पूर्व में भी इस कॉलेज में पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने सभी डॉक्टर्स को उनके सफलतापूर्ण दायित्वों के निर्वहन के लिए बधाई दी साथ ही साथ उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा मेडिकल कॉलेज से शुरू से ही उनका जुड़ाव है। उन्होंने बैच 2014 के कॉलेज के प्रति समर्पण उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्यों तथा कॉलेज को आगे बढ़ाने के लिए बैंच 2014 के योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम में स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. मीना आर्मो, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कोसाम, अस्थी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश डुलानी तथा नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सौम्या दुलानी उपस्थित थे। डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, डॉ. अमित सोनी ने ग्रेजुएशन स्पीच दी। जिसमें उन्होंने अपने कॉलेज लाईफ का संक्षिप्त वर्णन किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा बैच 2014 के सभी डॉक्टर्स को सांकेतिक मेडल प्रदान कर उनका सम्मान किया गया और अंत में डॉ. पूजा बजाज ने आभार प्रदर्शन किया।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!