प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हुआ ‘वन डॉलर वेंचर‘ का आगाज
भिलाई, 07 जुलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) अहमदाबाद एवं ई-सेल श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस की मदद से एकदिवसीय ‘वन डॉलर वेंचर’ कार्यक्रम का आगाज हुआ, जिसमें सोलह विद्यार्थी समूहों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त आयोजन पर श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एलएस निगम ने ‘वन डॉलर वेंचर’ कार्यक्रम की तारीफ़ करते हुए कहा कि हमारा विश्वविद्यालय भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के साथ एमओयू साइन करके एक नई पहल करने जा रहा है, जिससे छात्रों को अपना खुद का रोजगार खड़ा करने में मदद मिलेगी। ज्ञातव्य हो कि श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी भिलाई में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से वर्ष 2022 के नए सत्र से स्नातक एवं स्नाकोत्तर के नए पाठ्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें बीबीए एवं एमबीए इन एंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) के कोर्स शामिल है। उद्यमिता विकास पर आधारित इस नए कोर्स को पढ़ाने के लिए ईडीआईआई अहमदाबाद के एक्सपर्ट एवं उनकी अनुभवी फैकल्टी के निर्देशन में कक्षाएं संचालित की जाएगी।
मध्य भारत में व्यवसाय एवं प्रबंधन में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह कोर्स बेहतर साबित होगा। ईडीआईआई अहमदाबाद के अनुभवी प्राध्यापकों के मार्गदर्शन से इस कोर्स को डिजाईन किया जाएगा। बीबीए एवं एमबीए एंटरप्रेन्योरशिप कोर्स के लिए श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) अहमदाबाद के साथ जल्द ही एमओयू किया जाएगा। आज का यह कार्यक्रम यूनिवर्सिटी में उक्त नए कोर्स के प्रमोशन के लिए किया गया, जिससे उद्यार्थियों में एंटरप्रेन्योरशिप कोर्स के प्रति जागरूकता, उत्सुकता एवं उत्साह बने।
इस आयोजन में श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस के ई-सेल से श्रीमति अर्चला जैन एवं श्री शंकरचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के डॉ. शिल्पी देवांगन, डॉ. प्राची निमजे के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस ‘वन डॉलर वेंचर’ कार्यक्रम में एसएसटीसी एवं एसएसपीयू के छात्रों ने सेवेन अप स्टाल, सूप क्लब, लाटरी टिकेट, टू स्ट्रेंजर, बॉल द ग्लास, आर्म रेसलिंग, लेमन ग्लास, गुप-चुप, म्यूजिक एंड कैरियर एवं शेयर मार्किट गाइडलाइन सहित अन्य एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़े स्टाल को लगाया, जिसमें शामिल हुए सभी प्रतिभागी ग्रुप के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता टीम को विश्वविद्यालय द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, प्राध्यापकों सहित अन्य कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Sub editor