IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

आवासीय परिसर में रहने वाले विद्युतकर्मियों को पीने के पानी के लिए करना पड़ रहा है कड़ी मस्क़त 

कैलाश नगर विद्युत मंडल के आवासीय कालोनी एवं कार्यालयों में पानी की गंभीर समस्या, अप्रैल 2022 से ही पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त/चोक हो जाने के कारण सप्लाई पूरी तरह से बंद

राजनांदगांव, 06 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कैलाश नगर, पावर हाउस स्थित आवासीय कालोनी एवं कार्यालयों में अप्रैल माह से ही पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है जिसके समाधान के लिए विद्युत मंडल नगर निगम राजनांदगांव से आस लगाये बैठा है, परन्तु पानी की इस गंभीर समस्या से आवासीय कालोनी में रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पीने के पानी के लिए भी कड़ी मषक्कत करना पड़ रहा है, गौरतलब है कि कैलाश नगर स्थित आवासीय कालोनी एवं कार्यालयों में पानी की व्यवस्था के लिए टांका घर स्थित पानी टंकी से सप्लाई दी जा रही थी, टांका घर से कैलाश नगर विद्युत परिसर के बीच 30 से 35 साल पूर्व पाइप लाइन बिछाई कर पानी की सप्लाई प्रदान की जा रही थी किन्तु अप्रैल 2022 से ही पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त/चोक हो जाने के कारण सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई।

मिली जानकारी अनुसार पानी की व्यवस्था के लिए परिसर विद्युत मंडल द्वारा कई बार नलकुप खनन कराया लेकिन विफल होने के कारण इस परिसर में पानी की व्यवस्था के लिए नगर निगम पर आश्रित होना पड़ रहा है। अप्रैल माह से आज पर्यन्त तक पानी टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जा रही है कालोनी में रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पीने के पानी के लिए परिसर से बाहर के नलो से पानी भरना पड़ रहा है, भीषण गर्मी में कैलााश नगर स्थित पावर सबस्टेेशन केे अर्थिंगों में पानी की व्यवस्था के लिए भी कड़ी मस्क़त करना पडा। इस समस्या के निराकरण के लिए विद्युुत कंपनी द्वारा नगर निगम राजनांदगांव को अप्रैल माह में ही सूचना दिया गया है जिसके समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही की बात नगर निगम द्वारा किया गया परन्तु आज भी कैलाश नगर स्थित आवासीय कालोनी एवं कार्यालयों में पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!