राजनांदगांव/अंबागढ़ चौकी।
आम जनों को तत्काल पुलिस सेवा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा डायल 112 का टीम तैयार किया गया है जो दुर्घटना होने, लड़ाई झगड़े की सूचना, आग लगने की सूचना तथा अन्य घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस सेवा प्रदान करती है आज दिनांक 25.06.2022 को ग्राम कान्हे के चंद्र कुमार देवांगन ने डायल 112 के कंट्रोल रूम रायपुर कॉल कर लड़ाई झगड़े होने की सूचना दर्ज कराया था C4 रायपुर द्वारा ग्राम कान्हे थाना अंबागढ़ चौकी अधिकार क्षेत्र होने से ई आर वी डायल 112 टीम अंबागढ़ चौकी को सूचना दिया गया जिसके आधार पर ड्यूटी में तैनात आरक्षक 1548 भानु प्रताप साहू एवं चालक सुकेंद्र कुमार देवांगन घटना की तस्दीक के लिए ग्राम कान्हे गए हुए थे, घटनास्थल पहुंचकर कॉलर चंद्र कुमार देवांगन से घटना के संबंध में पूछताछ कर बात कर रहे थे कि उसी समय अनावेदक मनोज कुमार देवांगन मौके पर आकर डायल 112 के टीम से दुर्व्यवहार करने लगा तथा धक्का-मुक्की कर मारपीट करने पर उतारू हो गया था की घटना की सूचना ड्यूटी में लगे जवानों द्वारा थाना प्रभारी को जरिए मोबाइल से अवगत कराया गया थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम रवाना कर घटना को संज्ञान में लिया| पुलिस टीम द्वारा अनावेदक को शांत रहने तथा समझाने का प्रयास किया किंतु अनावेदक द्वारा और हल्ला करते समाज में कायम शांति व्यवस्था को भंग करने लगा पुलिस द्वारा समाज में परिशांति कायम रखने आरोपी को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया| जिसे कार्यपालक मजिस्ट्रेट अंबागढ़ चौकी के न्यायालय पेश किया गया बाद अनावेदक को जेल भेजा गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रधान आरक्षक 492 गिरीश कुमार निषाद, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे, आरक्षक 1548 भानु प्रताप साहू एवं डायल 112 चालक सुकेन्द्र कुमार देवांगन की सक्रिय भूमिका रही।
