IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/छुरिया। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 24.06.2022 के रात्रि 11 बजे सूचक छुरिया निवासी रीतू यादव पिता धनेश यादव उम्र 28 साल के द्वारा थाना के सरकारी मोबाईल नंबर पर सूचना दिया कि पुराना बस स्टैण्ड छुरिया के पास बोलेरो पिकअप मैक्सी ट्रक वाहन बिना नंबर के ट्रॉली में 04 नग मवेशी को दो व्यक्ति ले जा रहे है जिसे रोककर रखे है उक्त सूचना पर तस्दीक हेतु घटना स्थल टीम रवाना कर तस्दीक किया मौके पर उक्त वाहन को चेक करने पर ट्रॉली में 01 नग बैल, 01 नग गाय, 02 नग बछवा कुल 04 नग मवेशियों के मुंह एवं गले को रस्सी बांधकर बिना चारा पानी के क्रुरता पूर्वक भरकर रखे थे वाहन चालक एवं हेल्फर से नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम खोरबाहरा लाउत्रे पिता रविशंकर लाउत्रे उम्र 22 साल निवासी कल्लूबंजारी थाना छुरिया एवं प्रेमलाल कोरकोटा पिता स्व0 मोहन कोरकोट्टा उम्र 35 साल साकिन कल्लूबंजारी थाना छुरिया जिला राजनांदगांव बताये। आरोपी वाहन चालक के पास मवेशी परिवहन करने के संबंध में कोई वैध कागजात नही मिला पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त मवेशियों को कत्लखाना महाराष्ट्र ले जाना बताये।
घटना की संबंध में आला अधिकारियों को अवगत कराकर, आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर चालक एवं हेल्फर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 259/2022 धारा 4, 6, 10 कृषक पशु परि0 अधिनियम, 11 डीईएफ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम, 47-ए, 47-सी, 48, 49, 52 छत्तीसगढ पशु परि0 अधिनियम 1978 कायम किया गया। वाहन के डाला को चेक किया जिसमें गाय-01 नग, बैल-01 नग एवं बछडा-02 नग कुल 04 नग मवेशी मिला। आरोपी चालक एवं हेल्फर का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत्् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जब्त 04 नग मवेशियों को सुरक्षार्थ नंदनी गौशाला के संरक्षक के सुपुर्द किया गया है।
*काउंटर अपराध*
उपरोक्त घटना में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा आरोपी चालक एवं हेल्फर के वाहन को जबरदस्ती उनकी वाहन को रोककर चॉबी छीनकर बलपूर्वक ग्राम दामा बंजारी के पास से घटना स्थल छुरिया लाया गया तथा वहां पर पहले से मौजूद कुछ लोगों के द्वारा चालक एवं हेल्फर को वाहन से उतारकर डंडे व हांथ मुक्का से मारपीट किये जिससे दोनों आरोपियों को जांघ,गाल हाथ पैर में चोट आया। उपरोक्त घटना की रिपोर्ट उनके द्वारा देने पर थाना में असामाजिक तत्वों 04 लोंगो के खिलाफ धारा 341, 323,294,506 भादवि का मुकदमा पृथक से कायम किया गया। कुछ लोग मवेशियों को पकड़ने के नाम पर लोगों के सांथ मारपीट करते हैं। इस कार्यवाही से बड़ी दुर्घटना को रोकने में लगाम लगेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव सउनि मेघनाथ सिन्हा प्रधान आरक्षक 799 संतोष नायक, आर 1662 प्रकाश कुर्रे, आर 296 रोहित मंडावी की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!