IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*पोंडी,कुसुमघटा,चिल्फी के जन चौपाल में आवेदन देने पर कोई कार्यवाही नहीं : अनिल सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष*

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाया जा रहा जन चौपाल सिर्फ दिखावा कर रही हैं जनता को गुमराह कर कागज पर दिखाने मात्र का कार्य कर रहे है, कवर्धा जिला के विकास खण्ड बोड़ला के ग्राम पंचायत कुसुमघटा उपस्वास्थ्य केंद्र का मामला सामने आया है जो शासन प्रशासन की योजनाओं की पोल खोल दी,आईये एक नजर इन समस्याओं पर डाले,ग्राम पंचायत कुसुम घटा के उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अंजू कुसरेगा की लगातार कुसुमघटा ग्रामीणों ने की।

*शिकायत का करण*
प्रसव के लिए मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल भेजना, बीपी शुगर वाले मरीज को दवाई नहीं देना, ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करना, नेतागिरी करवाना।

*लिखित शिकायत आवेदन पत्र* दिया, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, मुख्यचिकित्सा अधिकारी,जिला कलेक्टर, जन चौपाल पौड़ी,जन चौपाल कुसुम घटा,जन चौपाल चिल्फी.

*3 माह पूर्व ग्रामवासी द्वारा आवेदन पत्र दिया गया जिसकी विस्तृत जानकारी*ब्लाक बोड़ला के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश साहू को आवेदन पत्र दिया गया,आवेदन पत्र पर विचार कर जांच टीम गठित कर जांच शुरू किया और जाँच पड़ताल पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की गलती मिली,और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच पर 11 मई को आदेश जारी कर अंजू कुसरेगा को कुसुमघटा उप स्वास्थ्य केंद्र से बैरक आगामी आदेश अस्थाई तौर पर आदेशित किया गया, और उप स्वास्थ्य केंद्र बैरक के गिरजा भास्कर को उप स्वास्थ्य केंद्र कुसुम घटा अस्थाई तौर पर आदेशित किया गया फिर भी शासन प्रशासन की नियम को अनदेखी करते हुए नियम की धज्जियां उड़ाते हुए अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही बोड़ला विकासखंड समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिससे यह स्पष्ट होता है कि महिला कार्यकर्ता से लेनदेन कर जिला मुख्यालय के आदेश को नहीं मानना संदेह के दायरे में आता है।

श्री सिंह ने जिलाधिकारी के ऊपर आरोप लगाया है कि कुसुमघटा के ग्रामवासियों ने 3माह से लगातार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की शिकायत को लेकर आवेदन दे रहे फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होना, स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं राजनीतिक दबाव के चलते शासन प्रशासन राजनीतिक चपेट पर नजर आ रही है. राजनीतिक चपेट के चक्कर में ग्राम पंचायत कुसुम घटा के ग्रामीण परेशान हो रहे हैं स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है वर्षा का दिन प्रारंभ हो चुका है जिससे महामारी फैलने का डर बना हुआ है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!