IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

नौकरी लगाने के नाम पर लोगो से 13,50000 रूपये का धोखाधडी / ठगी करने वाले पति पत्नी को पिपरिया पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार।

कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ० लाल उमेंद सिंह जिला कबीरधाम के द्वारा निर्देश प्राप्त होने पर धोखाधडी / ठगी मामले व सायबर से संबंधित अपराधों में लगातार अंकुश लगानें, अति० पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार के कुशल मार्ग निर्देशन पर थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक आर०एस०राजपुत के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम तैयार कर अलग अलग स्थान में आरोपीगण की पतासाजी करने रवाना किया गया । प्रार्थीयां शशिप्रभा गंधर्व पति रामजी गंधर्व उम्र 40 साल साकिन गेगडा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ०ग० के द्वारा एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि माह अक्टूबर 2020 में कोरबा के निवासी अभिषेक वैष्णव उर्फ आशीफ एवं उसकी रेहाना वैष्णव को प्रार्थी के दामाद अजय गंधर्व 3,50000 रूपये इसके भाई जितेन्द्र से 5,00000 रूपये समलु चन्द्राकर से 3,50000 रूपये हास्टल अधीक्षक के पद पर नौकरी लगाने एवं शिवकुमारी को होमगार्ड में भर्ती कराने के नाम पर 1,50000 रूपये कुल 13,50000 रू आरोपीगण द्वारा नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधडी करना पाये जाने से आरोपीगण के विरूद्ध थाना पिपरिया में अपराध क० 230/22 धारा 420,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के आरोपी की पतासाजी कर दिनांक 16.06.22 को थाना पिपरिया पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्याया० पेश किया गया है। जो जेल वारण्ट बनने पर जिला जेल कबीरधाम में दाखिल किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना पिपरिया से निरीक्षक आर०एस०राजपुत उपनिरी० पी०एस०ठाकुर सउनि महेश वर्मा प्र०आर०क० 316 अनित मण्डावी आर0 527, राजेश जायसवाल, दिनेश चन्द्रवंशी, मनोज टण्डन, देवेन्द्र चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!